मैं बाहुबली नही गीता पढ़ने वाला किसान का बेटा हूँ - पूर्व कैबिनेट मंत्री डी पी यादव DP YADAV

 



मुंबई। कांदिवली पश्चिम स्थित वृन्दावन हॉल में आयोजित 'यदुकुल पुनर्जागरण मिशन' सम्मेलन में उपस्थित हजारों की संख्या में दूर -दूर से आए हुए यदुकुल भाइयों - बहनों को सम्बोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री व सांसद श्री डी पी यादव ने कहा की मैं बाहुबली नही गीता पढ़ने वाला व्यक्ति हूँ, मेरे पिता स्वतंत्रता सेनानी थे जो आजादी की लड़ाई में सरदार पटेल के साथ जेल में गए। श्री डी पी यादव (धर्मपाल यादव ) ने आगे कहा की ए राजनीती में सेवा करने के उद्देश्य से आए हैँ ।

गौरतलब है की किसान पुत्र डी पी यादव भारतीय राजनीतिज्ञ के सफल राजनेता के साथ उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री, चार बार विधायक व सांसद रह चुके हैं । 6-7 पुस्तकें लिख चुके कवि ह्रदय के डी पी यादव अपने कर्म के बल पर विधायक, सांसद व मंत्री बने । 5-6 शुगर मिल के मालिक डी पी यादव अपने कंपनियों में 15000 से ज्यादा लोगों को रोजगार दिए हैँ ।




'यदुकुल पुनर्जागरण मिशन' में आए हुए स्वजातीय बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए श्री डी पी यादव ने कहा की यदुकुल पुनर्जागरण मिशन रूपी पेड़ आने वाले दिनों में वटवृक्ष बनेगा। जिसकी छाया में हमारी पीढ़ियां बैठेंगी। 'यदुकुल पुनर्जागरण मिशन' न तो किसी एक जाति का मिशन है और न ही यह राजनैतिक मंच है। यह वह वट वृक्ष है जिसके नीचे सभी लोगों को छाया मिलेगी। डी पी यादव ने आगे कहा की जहाँ मान - सम्मान की बात आएगी वे मिट सकते हैँ पर झुक नही सकते। मान सम्मान के लिए जान देने से पीछे नही हटेंगे।

'यदुकुल पुनर्जागरण मिशन' के संयोजक श्री विश्वात्मा उर्फ़ भरत गांधी सम्मेलन में आए हुए लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की यदुकुल समाज को जिस राजनितिक पार्टी लीडरशिप देगा हम उस पार्टी को अपना मानकर वोट देंगे। हम उस पार्टी को वोट क्यों दें जो हमारी इज्जत न करे। इसी के साथ महाराष्ट्र में हमारे समाज को जो पार्टी OBC प्रमाण पत्र देगी हम उसी को वोट देंगे।

भाजपा के मा. नगरसेवक कमलेश यादव ने कहा की श्री डी पी यादव, यादव समाज के सबसे बड़े व्यापारी हैँ। यादव होने की वजह से मिडिया के माध्यम से इन्हें प्रताड़ित किया जाता है। सारे यादव चाहे जिस पक्ष में हो सबको एक करना इनका लक्ष्य है।




सम्मेलन में उपस्थित बसपा विधायक विजय यादव ने कहा की सबसे पहले अपने बच्चों को शिक्षा देकर सक्षम बनाओ। एक बेटी पढ़ेगी तो दो परिवार को सक्षम बनाएगी। OBC, SC, ST 80% जातियाँ जिस दिन एक हो जाएंगी उस दिन PM, CM बनकर देश पर राज करेंगे। ए सभी जातियों का सम्मान करते हैँ । गली गली में श्री राम की तरह योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण का भी नारा लगना चाहिए।

इस अवसर पर इलाहबाद हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस वीरेंद्र सिंह यादव, पूर्व विधायक श्री हरिओम यादव, श्री रामपाल यादव (कोषाध्यक्ष),  श्री विजय सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उन्नाव श्री राम कुमार यादव, श्री शिवाकांत गोरखपुरी (महासचिव), पूर्व मंत्री राजेश यादव, डॉ. विजया माधव, श्री सुबे सिंह यादव, श्री जगपति यादव (पूर्व सहायक आयकर आयुक्त), वरिष्ठ एडवोकेट किला चंद यादव, जनार्दन  यादव, मा. नगरसेविका अजंता यादव, कांग्रेस नेता राजपती यादव,






डॉ. दृगेश यादव, यदुवंशम नेता अजय यादव, *एक्शन मुंबई व यदु यादव कोश*  के संपादक एस एन यादव, खबरें आज तक के पत्रकार एस आर यादव, सपा नेता उद्योगपति राजेंद्र बहादुर यादव, डॉ. शैलेश यादव, डॉ. के एस यादव, डॉ. राम नरेश यादव, डॉ. बाबूराम यादव, डॉ. विनय यादव, विश्व यादव संघ के मोती लाल यादव, मानिक चंद यादव, मा.नगरसेविका सुनीता यादव, मा. नगरसेवक अजय यादव, समाज सेवा संस्था के अध्यक्ष शशिकांत यादव सभाजीत यादव, एड. जयराम यादव, सुनील विक्रमा यादव, के टी यादव, सुरेंद्र यादव, लालमान यादव,  सुभाष अहिरवार, मुस्कान पत्रिका के संपादक लल्लन यादव, राजाराम यादव, लालबहादुर यादव, पत्रकार प्रशांत यादव,  जे पी यादव, बृजेश यादव, समाजसेवी लालचंद यादव, गायक अमरजीत यादव, इंद्रजीत यादव व चंद्रजीत यादव, आप नेता रामजी यादव, पूर्व ग्राम प्रधान सुभाष यादव, हरिशंकर यादव (अडानी एनर्जी), सपा नेता लालू यादव, पुरुषोत्तम यादव, प्रवीण यादव, अमरनाथ यादव, एस आर यादव, झूल्लूर यादव इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रामकरण यादव बने मध्य रेलवे के महाप्रबंधक

गोरेगांव पश्चिम " कलावती क्लिनिक "में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन

(Mumbai )19 मार्च को यदु यादव कोश yadu yadav kosh का विमोचन समारोह