शिवशक्ति को.क्रेडिट सोसाइटी का 36वां स्थापना दिवस

 



मुंबई । पश्चिमी उपनगर में सक्रिय 'शिवशक्ति नागरी सहकारी क्रेडिट सोसाइटी' का 36 वां स्थापना दिवस समारोह  मनाया गया। इस  गोरेगांव - पश्चिम में आरे रोड, जैन मंदिर के पास स्थित 'सुमीत समर्थ आर्केड' परिसर स्थित सोसाइटी कार्यालय में  केक काटा गया। सोसाइटी के चेयरमैन चौधरी मेवालाल यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सचिव समाजवादी पार्टी के मुंबई प्रदेश महासचिव कुबेर मौर्य, एस एन यादव, शिवसेना (उद्धव गुट) के अजय यादव, उपाध्यक्ष डॉ. आर. डी. यादव, राजेश यादव, दिनेश गुप्ता, संतोष यादव, अजय सिंह, श्यामनारायण मिश्र, रामनारायण सरोज, सोसाइटी के मैनेजर अजीत सिंह यादव, लक्ष्मण निकम, आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रामकरण यादव बने मध्य रेलवे के महाप्रबंधक

गोरेगांव पश्चिम " कलावती क्लिनिक "में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन

#gurudatt गुरुदत्त को भारत रत्न दिलाने का एकल संघर्ष