Posts

Showing posts from 2023

#gurudatt गुरुदत्त को भारत रत्न दिलाने का एकल संघर्ष

Image
  कहते हैं कि इंसान के द्वारा किया गया शानदार काम एक न एक दिन जरूर पहचाना जाता है। ठीक ऐसा ही फिल्म निर्देशक गुरुदत्त की फिल्मों प्यासा , कागज के फूल व साहिब बीवी और गुलाम के साथ घटित होता दिख रहा है। उनकी ये फिल्में भी भारतीय सिनेमा की उपलब्धि मानी जाती हैं । ये तीनों फिल्में महान फिल्मों में शुमार होती हैं । पर गुरुदत्त के छोटे से जीवन की उपलब्धियों और मुख्य रूप से इन तीन फिल्मों के कारण अब उनके लिए भारत रत्न की मांग की जा रही है। यह शख्स हैं उत्तर प्रदेश के पीलीभीत ज़िले के युवा लेखक संजीव कुमार गंगवार । उन्होंने गुरुदत्त के लिए भारत सरकार से मरणोपरान्त भारत रत्न का अनुरोध किया है और इस मांग को स्थापित करने के लिए " कागज के फूल " किताब लिखी है। यह किताब बहुत ज्यादा पसंद  की जा रही है। संजीव पहले भी कई बार इसके लिए देश के प्रधानमन्त्री और राष्ट्रपति को लिख चुके हैं और अपनी किताब कागज के फूल भेज चुके हैं  । Film actor gurudatt  एक बार फिर उन्होंने श्री मोदी जी , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ , यूनियन मंत्री श्री अनुराग ठाकुर , राज्य मंत्री एल मुरुगन और राष्ट

रामकरण यादव बने मध्य रेलवे के महाप्रबंधक

Image
रामकरण यादव ने दिनांक 01/12/2023 से मध्य रेल के महाप्रबंधक का पदभार संभाला general manager of central railway mr ram karan yadav  श्री राम करण यादव ने दिनांक 01/12/2023 को मध्य रेल के नए महाप्रबंधक का पदभार संभाल लिया है। वह  भारतीय रेलवे इंजीनियर्स सेवा (आईआरएसई) 1986 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं। मध्य रेल के महाप्रबंधक के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, वह भारतीय रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ सिविल इंजीनियरिंग (आईआरआईसीईएन), पुणे के महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे। वह श्री नरेश लालवानी का स्थान ग्रहण करेंगे । श्री यादव ने 1985 में आईआईटी रूड़की से ऑनर्स के साथ बीई (सिविल) किया। परिवहन इंजीनियरिंग में प्रथम स्थान प्राप्त  करने पर उत्तर प्रदेश पी.डब्ल्यू.डी.  शताब्दी स्वर्ण पदक और विश्वविद्यालय रजत पदक प्रदान किया गया। उन्होंने 1987 में आईआईटी दिल्ली से एम.टेक (सोइल मैकेनिक  और फाउंडेशन इंजीनियरिंग) किया। वह मार्च 1988 में रेलवे में शामिल हुए। उनके पास बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर काम करने का बहुत समृद्ध और विशाल अनुभव है। उन्होंने फील्ड के साथ-साथ मुख्यालयों ,पश्चिम रेलवे, उत्तर पूर्वी रेलवे, म

महाराष्ट्र में यादवों का हुआ भव्य कार्यक्रम

Image
 मुंबई : कांदिवली पश्चिम, बजाज रोड स्थित मनपा हिंदी विद्यालय के सभाग्रह में 'यदु यादव कोश' पारिवारिक परिचय पत्रिका द्वारा मेधावी छात्रों के पुरस्कार सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के माता पिता भी उपस्थित थे।गौरतलब है की 'यदु यादव कोश'पारिवारिक परिचय पत्रिका के प्रधान संपादक एस एन यादव की तरफ से कांदिवली में मेधावी छात्रों का उत्साह बढ़ाने के लिए स्मार्ट फोन,नगद राशि, मेडल, सर्टिफिकेट, बुक, पेन सेट इत्यादि सामान देकर शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया जाता है। इस अवसर पर समारोह अध्यक्ष  मा.नगरसेवक कमलेश यादव के साथ अतिथि के रूप में मा. नगरसेवक राजपति यादव, ख़ुशी इंटरप्राइजेज के डाइरेक्ट धर्मेंद्र यादव, उद्योगपति सुनील विक्रमा यादव, डॉ. विनय यादव, लाडली के डाइरेक्टर दिलीप टी के यादव, उत्तर प्रदेश स्थित बदलापुर ग्राम पंचायत सदस्य रामशंकर यादव, मशहूर स्केच फेस डिज़ाइनर नितिन यादव, डॉ. शैलेश यादव, बीएमसी अधिकारी मानिकचंद यादव, लालबहादुर उर्फ़ लल्लन यादव, यादव इंजीनियरिंग के डाइरेक्टर राजकुमार यादव, यदुवंशी समाज सेवा संस्था के राष्ट्रीय महासचिव सभाजीत रामप्यारे यादव

धनघटा संत कबीर नगर पुलिस का हाई अलर्ट

Image
 धनघटा। सावन का महीना शुरू होने तथा कावड़ यात्रा के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए घनघटा पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक धनघटा संतोष कुमार मिश्र ने पुलिस फोर्स को एलर्ट कर दिया है। उन्होंने  सावन मास एवं कावड़ यात्रा के मद्देनजर सड़क के किनारे मांस, मछली और अंडे की दुकान लगाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।  उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे मांस,मछली और अंडा की दुकान लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी।उन्होंने ऐसे दुकानदारों से सार्वजनिक स्थलों तथा सड़क के किनारे दुकान नही लगाने की अपील की है। प्रभारी निरीक्षक धनघटा संतोष कुमार मिश्र व बिडहर घाट चौकी प्रभारी उ0नि0 धर्मेन्द्र यादव ने फोर्स के साथ पैदल गश्त भी किया। सभी रूटों व बिडहर घाट का निरीक्षण करके लोगो को सुरक्षा का भरोसा दिया। वे आज सुबह से ही क्षेत्र गश्त पर है तथा चिन्हित स्थानों पर फोर्स की तैनाती कर दी है।सावन का महीना शुरू होने तथा कावड़ यात्रा और बिडहर घाट पर जल भरने के मद्देनजर धनघटा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है*।

लेखक संजीव कुमार गंगवार की पुस्तक "कागज के फूल" फिर सुर्खियों में

Image
 चर्चित पुस्तक " कागज के फूल  ( डिवाइन जर्नी ऑफ एन  ) " के लेखक संजीव कुमार गंगवार ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दिल्ली की प्रसिद्ध " परिवर्तन साहित्यिक संस्था" ने उन्हें वर्ष 2023 का साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए पुरस्कृत किया  संजीव जी वर्तमान में वाराणसी में ओरिएण्टल इन्शुरन्स कंपनी में उप प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं और क्लेम सर्विस सेंटर के इंचार्ज हैं । जॉब की ज़िम्मेदारियों के साथ साहित्य में उनके द्वारा किया जाने वाला लगातार उच्च स्तरीय  काम उनकी यात्रा को यादगार बनाता है।  B 15 B फोर्थ फ्लोर जैसा शानदार उपन्यास लिखने के तुरंत बाद उनकी कृति कागज के फूल आयी है। यह किताब मशहूर फिल्म निर्देशक और अभिनेता गुरुदत्त के यादगार काम पर आधारित है जिसमें उनकी फिल्में प्यासा , कागज़ के फूल व साहिब बीवी और गुलाम शामिल हैं । इस पुस्तक में संजीव ने गुरुदत्त की मास्टरपीस फिल्म कागज़ के फूल को 64 वर्षों बाद सच्चे अर्थों में खोल कर रख दिया है। कागज के फूल पर किया गया उनका विश्लेषण बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। कागज के फूल  मुंबई में भी धमाल मचा रही है। फिल्म

पत्रकार एस एन यादव "लेबर यूनियन राइट्स प्रोटेक्शन अवार्ड" से हुए सम्मानित

Image
 वरिष्ठ पत्रकार व 'यदु यादव कोश' पत्रिका के संपादक एस एन यादव को मुम्बई की धड़क कामगार यूनियन द्वारा कामगार दिवस पर "लेबर यूनियन राइट्स प्रोटेक्शन अवार्ड"  से सम्मानित किया गया। गोरेगांव पूर्व में आयोजित इस कार्यकम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को ट्राफी, स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया गया। #dhadakkamgarunion @snyadav  धड़क कामगार यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष अभिजीत राणे ने बताया कि कार्यक्रम में फ़िल्म, पत्रकारिता, समाजसेवा, गायन, नृत्य, स्वास्थ्य, उद्योग, कामगार आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी, विधायक सुनील राणे व कांदिवली भाजपा नगरसेवक कमलेश यादव के हाथों सम्मानित किया गया। राधे गुरु मां के द्वारा हजारों कामगारों को अन्नदान दिया गया। कार्यक्रम में यूनियन के जिला उपाध्यक्ष टी के यादव, झुल्लूर यादव, विनोद यादव, दिलीप सेन, संतोष यादव, जे पी यादव, जनार्दन यादव, पूर्व आयकर अधिकारी जगपति यादव आदि उपस्थित थे। एस एन यादव को सम्मानित किए जाने पर  यदुवंशम नेता अजय यादव, बी के सिंह, कमलेश विश्वकर्मा, म

शिवशक्ति को.क्रेडिट सोसाइटी का 36वां स्थापना दिवस

Image
  मुंबई । पश्चिमी उपनगर में सक्रिय 'शिवशक्ति नागरी सहकारी क्रेडिट सोसाइटी' का 36 वां स्थापना दिवस समारोह  मनाया गया। इस  गोरेगांव - पश्चिम में आरे रोड, जैन मंदिर के पास स्थित 'सुमीत समर्थ आर्केड' परिसर स्थित सोसाइटी कार्यालय में  केक काटा गया। सोसाइटी के चेयरमैन चौधरी मेवालाल यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सचिव समाजवादी पार्टी के मुंबई प्रदेश महासचिव कुबेर मौर्य, एस एन यादव, शिवसेना (उद्धव गुट) के अजय यादव, उपाध्यक्ष डॉ. आर. डी. यादव, राजेश यादव, दिनेश गुप्ता, संतोष यादव, अजय सिंह, श्यामनारायण मिश्र, रामनारायण सरोज, सोसाइटी के मैनेजर अजीत सिंह यादव, लक्ष्मण निकम, आदि उपस्थित थे।

संत आसाराम बापू के जन्मदिन पर जे जे हास्पीटल में फल वितरण asharam bapu

Image
  पूज्य संत श्री आशारामजी बापू के 87 वे अवतरण दिवस को विश्व सेवा सत्संग दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्वभर में संत श्री आशारामजी बापू के लाखो करोडो समर्थक शरबत वितरण, अन्न वितरण, व कई प्रकार से गरीबो में भंडारा करके इस दिवस को मनाते है। बता दे की इसी उपलक्ष में,11 अपैल 2023 को युवा सेवा संघ मुंबई-ठाणे के नवयुवकों एवं संत श्री आशारामजी बापू आश्रम, मुंबई, द्वारा मुंबई भायखला स्थित जे.जे. अस्पताल में लगभग 1200 से अधिक मरीजो को व उनके परिजनो को निशुल्क फल वितरण व सत्साहित्य वितरण किया गया। इस सेवा कार्य को देखते हुए जे.ज. अस्पताल के स्टाफ ने युवको का धन्यवाद व्यक्त किया | सेवा के इस अवसर पर संस्था के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे व उन्होंने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।

घूमने निकले थे छः, तीन की मौत व दो गंभीर रूप से घायल, एक सामान्य हालत में road accident

Image
 मुंबई। पुणे के मालशेज घाट के पास हुए भीषण सड़क दुर्घटना में साकीनाका के तीन दोस्तों की  दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो नवयुवकों का अभी भी गंभीर अवस्था में इलाज जारी है। मिली जानकारी अनुसार घाटकोपर असलफ़ा के रहीवासी  सदाशिव त्रिपाठी के छोटे पुत्र विकास त्रिपाठी अपने पांच दोस्तों के साथ धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के लिए एनोवा गाड़ी से पूना जा रहे थे,  इनोवा कार जैसे ही पुणे स्थित मालशेज घाट पर पहुंची सामने से तेजी से आ रही टेम्पो ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी एनोवा कार में सवार विकास त्रिपाठी व इनके मित्र राहुल मुळे व निखिल राउत की जगह पर दर्दनाक मौत हो गई। गंभीर अवस्था में घायल दो नवयुवकों का अभी भी इलाज जारी है। एक युवक को मामूली चोट लगी जिसका उपचार करने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस दर्दनाक हादसे तीनों परिवार सदमे में हैं। पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। टूरिस्ट का व्यवसाय करने वाले राहुल मुले ही अपनी इनोवा कार चला रहे थे। विकास त्रिपाठी व निखिल राऊत के अंतिम संस्कार भट्टवाड़ी में हुआ। जिसमें विधायक दिलीप लांडे, पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीम खान, मा. नगरसेवकों

मैं बाहुबली नही गीता पढ़ने वाला किसान का बेटा हूँ - पूर्व कैबिनेट मंत्री डी पी यादव DP YADAV

Image
  मुंबई। कांदिवली पश्चिम स्थित वृन्दावन हॉल में आयोजित 'यदुकुल पुनर्जागरण मिशन' सम्मेलन में उपस्थित हजारों की संख्या में दूर -दूर से आए हुए यदुकुल भाइयों - बहनों को सम्बोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री व सांसद श्री डी पी यादव ने कहा की मैं बाहुबली नही गीता पढ़ने वाला व्यक्ति हूँ, मेरे पिता स्वतंत्रता सेनानी थे जो आजादी की लड़ाई में सरदार पटेल के साथ जेल में गए। श्री डी पी यादव (धर्मपाल यादव ) ने आगे कहा की ए राजनीती में सेवा करने के उद्देश्य से आए हैँ । गौरतलब है की किसान पुत्र डी पी यादव भारतीय राजनीतिज्ञ के सफल राजनेता के साथ उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री, चार बार विधायक व सांसद रह चुके हैं । 6-7 पुस्तकें लिख चुके कवि ह्रदय के डी पी यादव अपने कर्म के बल पर विधायक, सांसद व मंत्री बने । 5-6 शुगर मिल के मालिक डी पी यादव अपने कंपनियों में 15000 से ज्यादा लोगों को रोजगार दिए हैँ । 'यदुकुल पुनर्जागरण मिशन' में आए हुए स्वजातीय बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए श्री डी पी यादव ने कहा की यदुकुल पुनर्जागरण मिशन रूपी पेड़ आने वाले दिनों में वटवृक्ष बनेगा। जिसकी छाया में हमार

मुम्बई प्रवास पर डी पी यादव #dpyadav

Image
 कांदिवली में सम्बोधित करेंगे पूर्व सांसद डी पी यादव व विधायक विजय यादव रविवार  दोपहर 3 बजे कांदिवली पश्चिम स्थित वृन्दावन हाल में आयोजित यदुकुल पुनर्जागरण मिशन सम्मलेन में पूर्व सांसद डी पी यादव, विधायक विजय यादव इत्यादि लोग सम्बोधित करेंगे। यदुकुल पुनर्जागरण मिशन के संस्थापक श्री डी पी यादव ने एक मुलाक़ात में कहा देश की 85 प्रतिशत पिछड़े समाज में जागृति पैदा करना इनका लक्ष्य है।  संवाददाता एस आर यादव से बात-चीत श्री में डी पी यादव ने कहा की इस संस्था में देश के सभी राजनीतिज्ञ पार्टियों के लोग जुड़े हैँ। देश के हर राज्य में सम्मलेन कर समस्त पिछडे समाज को जोड़ कर इनके हक़ की लड़ाई लड़ना इनका मकसद है। Media meet of mr #dpyadav #snyadav #yaduyadavkosh #yaduvanshiyatra #akhileshyadav  श्री डी पी यादव व बसपा विधायक विजय यादव से जुहू स्थित एक पंच सितारा होटल में 'यदु यादव कोश' पत्रिका के संपादक एस एन यादव व वेल स्ट्रिच के डाइरेक्टर टी के यादव मुलाक़ात कर पत्रिका व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

वरिष्ठ पत्रकार राकेश दुबे को साने गुरुजी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार

Image
  Rakesh dubey ko mila rashtriy ekta puraskar  मुंबई। वरिष्ठ पत्रकार राकेश विजयनाथ दुबे को साने गुरुजी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। महाराष्ट्र सरकार की ओर से बांद्रा के रंग शारदा सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में दिनांक 23 मार्च 2023 को "साने गुरुजी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार- 2020-21 के लिए राकेश दुबे को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक आशीष शेलार, फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा, भजन गायक अनूप जलोटा, वरिष्ठ साहित्यकार चित्रा मुद्गल, बाल साहित्यकार डॉ. विकास दवे, डॉ. कन्हैया सिंह, श्रीधर पराडकर, अभिनेता मनोज जोशी समेत साहित्य, पत्रकारिता, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र की हस्तियां मौजूद थीं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राकेश दुबे को इससे पहले भी कई सम्मान और पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। पिछले दिनों महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के हाथों उन्हें * एक्सीलेंस अवार्ड * से सम्मानित किया गया था। राष्ट्रीय हिंदी दैनिक जनसत्ता में 12 वर्षों तक विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले और दैनिक समाचारपत्र प्रातःकाल के मुंबई संस्करण को शुरू

ओबीसी प्रमाणपत्र में सुधार की हुई पहल OBC

Image
  महाराष्ट्र।  मुंबई के अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा  नरेंद्र गांवकर के नेतृत्व में महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल,  रमेश बैस से मिलें।  चंदूलाल शाहू, पूर्व सांसद [छत्तीसगढ़] और भारत ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष, मुंबई महासचिव अधिवक्ता मनोज जायसवाल,  तुकाराम कोली, मुंबई सचिव विजय घरत, जितेंद्र कनौजिया और अन्य, ओबीसी मोर्चा मुंबई के उदाहरण के रूप में, अधिवक्ता मनोज जायसवाल ने माननीय राज्यपाल को ओबीसी जाति प्रमाण पत्र की मांग के लिए डीम दिनांक 13 अक्टूबर 1976 को हटाने/संशोधन/संशोधित के लिए अनुरोध पत्र दिया है। धारा 2 [ई] के तहत जाति प्रमाण पत्र और वैधता "महाराष्ट्र अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति [विमुक्त जाति] घुमंतू जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और विशेष पिछड़ा वर्ग [जारी करने और सत्यापन के नियम] महाराष्ट्र में जाति प्रमाणपत्र नियम, 2012। महाराष्ट्र में सबसे बड़ी ओबीसी आबादी के पास 13/10/1967 की मानद तिथि से पहले निवास प्रमाण नहीं है; [लगभग 56 वर्ष] इसलिए, उन्हें महाराष्ट्र सरकार से ओबीसी जाति प्रमाण पत्र नहीं मिल सकता है। मान लीजिए कि महाराष्ट्र सरकार उक्त अधिनियम/कानून में डीम दिनांक 13/10/1967 को स

महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा गुलाबचंद यादव पुरस्कृत

Image
  Maharashtra rajya hindi sahitya academy awarded to gulab chand yadav rajabhasha badhotari in IDBI Bank mumbai  मुम्बई। आईडीबीआई बैंक में राजभाषा अधिकारी गुलाबचंद यादव को महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा संस्मरण संग्रह * आधे रास्ते का सफर * के लिए वर्ष 2021 -22 का * आचार्य रामचंद्र शुक्ल पुरस्कार * प्रदान करने की घोषणा की गई थी।  रंगशारदा ऑडोटोरियम, बांद्रा, मुंबई में आयोजित भव्य कार्यक्रम में अकादमी के पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर मंच पर श्रीमती चित्रा मुद्गल, डॉ कन्हैया सिंह के अलावा चर्चित अभिनेता श्री आशुतोष राणा और मनोज जोशी तथा प्रसिद्ध भजन गायक श्री अनूप जलोटा भी उपस्थित थे। गुलाबचंद यादव की इस उपलब्धि पर एस एन यादव, मेवालाल कोरी, राजेश पांडेय, बीके शर्मा, प्रदीप कुमार यादव, पप्पू भाई, सुनील यादव, डॉ ऊषा आदि ने बधाई दिया। #snyadav #rajbhasha 

गायक इन्द्रजीत यादव सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त

Image
  #samajwadiparty #akhikeshyadav #mumbaisapa  बिरहा गायक इंद्रजीत यादव को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया।  मुंबई स्थित बोरा बाजार में समाजवादी पार्टी की बैठक हुई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव  के निर्देश पर समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री काशीनाथ ने  फिल्म अभिनेता एवं भोजपुरी विरहा गायक इंद्रजीत को महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष पद पर आसीन करते हुए  कहा कि अपनी गीतों के माध्यम से मुंबई एवं महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने का काम करें। इस मौके पर लालू यादव, दयाशंकर यादव, विनय जायसवाल, जयप्रकाश यादव, अभयराज, अवधेश शुक्ला, राम चरण, आशीष, आर डी यादव, आर बी आदि लोग उपस्थित थे । 

यदु यादव कोश पुस्तिका का विमोचन सम्पन्न yadu yadav kosh

Image
 मुंबई, आचार्य सूरजपाल यादव । मुंबई से प्रकाशित होने वाली यादव समाज की पारिवारिक  पुस्तिका यदु यादव कोश के18 वें अंक का विमोचन कार्यक्रम19 मार्च रविवार को धानुकर वाडी मेट्रो स्टेशन के पास वेलफेयर सेंटर हाल में नगरसेवक कमलेश यादव व पूर्व रा अधिकारी आर के यादव के हाथों संपन्न किया गया । । बतादे पिछले 18 वर्षो से यादव समाज को एक सूत्र मे जोडने के लिए यदु यादव कोश नामक यादव समाज की पारिवारिक पुस्तिका का प्रकाशन संपादक सत्यनारायण यादव(एस एन यादव) द्वारा किया जाता रहा है। इस पुस्तिका में पारिवारिक विवरण से समाज के लोगों के लड़के, लड़कियों के शादी ब्याह के लिए एक अच्छा प्रतिसाद मिला, जिसकी प्रशंसा समाज द्वारा किया जा रहा है। वहीं18 वें अंक का प्रकाशन के अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये अपने अपने विचारों को समाज के समक्ष रखा । #yaduyadavkosh #snyadav #yadav  इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से आये पूर्व रा आफीसर आर के यादव , विशेष अतिथि पूर्व सहायक आयकर आयुक्त जगपति यादव , पूर्व नगरसेवक अजय यादव , आर एन यादव, विजय यादव (गणपति बिल्डर) , पूर्व नगरसेविका डा.अजंता

यदु यादव कोश पुस्तिका का विमोचन 19 मार्च रविवार को

Image
S N YADAV  मुंबई, आचार्य सूरजपाल यादव । मुंबई से प्रकाशित होने वाली यादव समाज की पारिवारिक  पुस्तिका यदु यादव कोश के18 वें अंक का विमोचन कार्यक्रम19 मार्च रविवार को 3 बजे से धानुकर वाडी मेट्रो स्टेशन के पास नगरसेवक कमलेश यादव के जनसंपर्क कार्यालय के बगल में वेलफेयर सेंटर हाल में किया जायेगा । बतादे पिछले 18 वर्षो से यादव समाज को एक सूत्र मे जोडने के लिए यदु यादव कोश नामक यादव समाज की पारिवारिक पुस्तिका का प्रकाशन संपादक सत्यनारायण यादव(एस एन यादव) द्वारा किया जाता रहा है। इस पुस्तिका में पारिवारिक विवरण से समाज के लोगों के लड़के, लड़कियों के शादी ब्याह के लिए एक अच्छा प्रतिसाद मिला, जिसकी प्रशंसा समाज द्वारा किया जा रहा है। वहीं18 वें अंक का प्रकाशन 19 मार्च को वेलफेयर सेंटर हाल में गीत संगीत के साथ किया जा रहा है । इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री व सांसद डी. पी. यादव, मुख्य अतिथि पूर्व रा आफीसर आर के यादव , विशेष अतिथि पूर्व सहायक आयकर आयुक्त जगपति यादव , पूर्व नगरसेवक अजय यादव , उद्योगपति राम उजागिर यादव , विजय यादव (गणपति बिल्डर) , पूर्व नगरसेविका ड

यदुवंशी समाज सेवा संस्था का होली मिलन समारोह हर्षोल्लाष से संपन्न

Image
  गोरेगाँव, आचार्य सूरजपाल यादव । गोरेगांव जनरल अरुण कुमार वैद्य मार्ग गोकुलधाम स्थित यदुवंशी समाज सेवा संस्था द्वारा होली मिलन व कार्यकर्ता संमेलन बडे हर्षोल्लाष व गीत संगीत के साथ संपन्न किया गया । बतादें कि यदुवंशी समाज सेवा संस्था का यह पहला कार्यक्रम था जिसे समाज के लोगों द्वारा खूब सराहा गया । इस अवसर पर पूर्व सहायक आयकर आयुक्त जगपति यादव , समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व उद्योगपति राजेन्द्र बहादुर यादव , भाजपा के वरिष्ठ नेता आर डी यादव , भाजपा गोरेगांव अध्यक्ष दिवेश यादव , पूर्व सीमा शुल्क अधीक्षक माताप्रसाद यादव , डाक्टर विनय यादव , यदु यादव कोश के संपादक एस एन यादव #snyadav   , मुस्कान पत्रिका के संपादक लालबहादुर (लल्लन) यादव , भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोरेगांव दिवेश यादव , भाजपा नेता आर डी यादव , एडवोकेट कमलेश यादव , एडवोकेट दिनेश यादव , डाक्टर शैलेश यादव , रामनाथ यादव (घाटकोपर) , दिनेश यादव (घाटकोपर) , रामलौटन यादव , सुरेन्द्र यादव , आर सी यादव , रमाशंकर यादव , महाजन यादव ,  शिवशंकर यादव , जटाशंकर यादव , झुल्लुर यादव , राजेश यादव आदि समेत असंख्य गणमान्य लोग उपस्थित रहकर यद

Gurudatt to bharatratna फिल्म निर्देशक व एक्टर गुरुदत्त के लिए भारत रत्न की मांग

Image
 60 के दशक में एक दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु का शिकार होने वाले मशहूर फिल्म अभिनेता व निर्देशक गुरुदत्त को भारत रत्न देने की मांग उठी है। यह मांग युवा लेखक संजीव कुमार गंगवार ने की है। इसके लिए उन्होंने गुरुदत्त के कृतित्व पर "कागज के फूल  " किताब लिखी है।  वे 42 की उम्र तक 28 पुस्तकें लिख चुके हैं और बी 15 बी फोर्थ फ्लोर व मां हिंदी जैसी किताबों के लेखक हैं । मां हिंदी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें पुरस्कृत भी किया है। श्री योगी जी ने उन्हें मां हिंदी के लिए भोला नाथ तिवारी अवार्ड  2018 से सम्मानित किया था। उत्तर प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल श्री राम नायक ने उन्हें उनकी किताब मोबाइल टेक्नोलॉजी और समाज के लिए डॉ होमी भाभा जहांगीर अवार्ड 2017 से सम्मानित किया था। Najeev kumar sahil  संजीव पीलीभीत ज़िले के रहने वाले हैं और वर्तमान में वाराणसी में ओरिएण्टल इन्सुरेंस कंपनी में काम करते हैं । उन्होंने मई 2022 में गुरुदत्त को भारत रत्न देने के लिए प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जी को लिखा था। वे वर्ष 2016 से ही  इस सन्दर्भ में गुरुदत्त पर एक किताब पर काम कर रहे थे। कागज के फूल नाम की यह

गोरेगांव में कल यदुवंशी समाज सेवा संस्था (ग्रुप) द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह

Image
  सभाजीत यादव मुंबई। यदुवंशी समाज सेवा संस्था (ग्रुप) द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह व सामाजिक गतिविधियों पर विशेष चर्चा का कार्यक्रम आगामी रविवार  12 मार्च 2023 शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक प्लाट नं २२६, गोकुल धाम (मार्केट), जनरल अरुण कुमार वैद्य मार्ग, गोकुल धाम, गोरेगांव (पूर्व) में  रखा गया है। संस्था के पदाधिकारियों ने स्वजातीय  बंधुओं से ज्यादा से ज्यादा क़ी संख्या में आने का निवेदन किया है। होली मिलन समारोह के निवेदक  के. टी. यादव (चेंबूर) व राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत बलिराम यादव, सभाजीत रामप्यारे यादव,लालमणि यादव, जयसरोज यादव,दीनानाथ यादव, विवेक यादव, रविन्द्र नाथ यादव,सभाजीत सांचू यादव, महाजन यादव, राकेश यादव, सूरजपाल यादव संपादक सूरजलोक, झुल्लूर्र यादव,वीरेंद्र यादव हैँ। समारोह में मुख्य रूप से एस एन यादव,राजेंद्र बहादुर यादव, सुभाष यादव, एस आर यादव,लालू यादव, दिवेश यादव, एड कमलेश यादव,जगपति यादव, रमेश यादव  इत्यादि गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।  इस प्रकार क़ी जानकारी सभाजीत रामप्यारे यादव ने प्रेस विज्ञप्ति में दी है।

DP Yadav डी पी यादव लिखित कविता संग्रह का विमोचन

Image
  विश्व पुस्तक मेला, नई दिल्ली के ‘लेखक मंच’ पर पूर्व मंत्री डी पी यादव #DP Yadav   द्वारा लिखित कविता व वाणी प्रकाशन, नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित  कविता–संग्रह ‘वक्त साक्षी है’ का, देश के जाने–माने पत्रकार, राजनैतिक विश्लेषक एवं भाषाविद, डॉ० वेद प्रताप वैदिक के कर–कमलों द्वारा आज विमोचन किया गया। विमोचन समारोह में पधारे सभी सम्मानित साहित्यकारों, पत्रकार बंधुओं, राजनीतिज्ञों, चिंतकों, अन्य गणमान्य अतिथियों एवं सभी सुधी–स्नेही पाठकों का डी पी यादव द्वारा आभार व्यक्त किया गया। #worldbookfair 

19 मार्च के कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे भाजपा नगरसेवक कमलेश यादव (s n yadav) yadu yadav kosh

Image
  मुम्बई। यादव समाज की पारिवारिक परिचय पत्रिका यदु यादव कोश का 18वां विमोचन व सम्मान समारोह 19 मार्च रविवार को 3 बजे से वेलफेयर सेंटर नगरसेवक (kamalesh yadav) कमलेश यादव कार्यालय के बगल में, धानुकर वाडी मेट्रो स्टेशन के पास, न्यू लिंक रोड, कांदीवली (प) मुंबई में होगा। पत्रिका के संपादक एस एन यादव ने बताया कि इस समारोह की अध्यक्षता भाजपा नगरसेवक कमलेश यादव करेंगे जबकि पूर्व रॉ अधिकारी आर के यादव मुख्य अतिथि होंगे। अतिथि के तौर पर पूर्व नगरसेवक अजय यादव भिवंडी, नगरसेवक पंकज यादव, नगरसेविका सुनीता यादव, पूर्व नगरसेविका डॉ अजंता यादव,(dr ajanta yadav) उद्योगपति राम उजागिर यादव, पूर्व सहायक आयकर आयुक्त जगपति यादव, विजय यादव, आर एन यादव, डॉ के एस यादव, शिवसेना नेता अजय यादव आदि उपस्थित रहेंगे।

(Mumbai )19 मार्च को यदु यादव कोश yadu yadav kosh का विमोचन समारोह

Image
Yadu yadav kosh 18th edition will published on 19th march 2023 by s n yadav  मुम्बई। यादव समाज की पारिवारिक परिचय पत्रिका यदु यादव कोश का 18वां विमोचन व सम्मान समारोह 19 मार्च रविवार को 3 बजे से वेलफेयर सेंटर नगरसेवक (kamalesh yadav) कमलेश यादव कार्यालय के बगल में, धानुकर वाडी मेट्रो स्टेशन के पास, न्यू लिंक रोड, कांदीवली (प) मुंबई में होगा। पत्रिका के संपादक एस एन यादव ने बताया कि इस समारोह की अध्यक्षता भाजपा नगरसेवक कमलेश यादव करेंगे जबकि पूर्व रॉ अधिकारी आर के यादव मुख्य अतिथि होंगे। अतिथि के तौर पर पूर्व नगरसेवक अजय यादव भिवंडी, नगरसेवक पंकज यादव, नगरसेविका सुनीता यादव, पूर्व नगरसेविका डॉ अजंता यादव,(dr ajanta yadav) उद्योगपति राम उजागिर यादव, पूर्व सहायक आयकर आयुक्त जगपति यादव, विजय यादव, आर एन यादव, डॉ के एस यादव, शिवसेना नेता अजय यादव आदि उपस्थित रहेंगे। R.k.yadav (ex raw officer)

पुलिस सब इंस्पेक्टर भोला नामदेव शेलके का भव्य स्वागत समारोह

Image
 भिवंडी, आचार्य सूरजपाल यादव । शांतीनगर पुलिस स्टेशन में पी एस आई के पद पर तैनात भोला नामदेव शेलके के सेवानिवृत्ति होने पर शांतीनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एस ए इंदलकर के नेतृत्व में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया । बतादें कि भोला नामदेव शेलके पुलिस विभाग में करीब 40 साल की लंबी सेवा दे चुके हैं। पुलिस विभाग में 85 में पूना से शुरु होकर सांगली , कोल्हापुर , ठाणे , मुंबई होते हुये भिवंडी में सेवा समाप्त हुई । शेलके पुलिस विभाग में रहकर अनेकों प्रकार की ट्रेनिंग के साथ कमांडो की ट्रेनिंग भी ले चुके हैं जिससे उन्हें पुलिस के अनेकों विभाग में सेवा करने का अवसर मिला । शेलके पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी , शिवसेना के संस्थापक स्व. बाला साहेब ठाकरे , स्वर कोकिला लता मंगेशकर , राज ठाकरे आदि बड़े राजनेताओं के सुरक्षा में तैनात होने का गौरव प्राप्त करने के बाद भिवंडी शहर पुलिस थाना , क्राइम ब्रांच (यूनिट-2) शांतीनगर पुलिस थाना में अपनी काबिलियत के दम पर अनेकों मामलों को सुलझाया और पी एस आई की पोस्ट तक का सफर रहा है और आज भी उनका फिटनेस एकदम चुस्त दुरुस्त है । उनके सम्म

बनारस के नया रूप रंग

Image
 आज दिनांक 1मार्च बुधवार को  गोवर्धन धाम पर मंगला आरती के पश्चात गोवर्धन पूजा समिति एवं नमो गोवर्धन मार्निंग टीम द्वारा एक सम्मान समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम के दौरान  श्री कमलेश यादव नगरसेवक (कांदिवली मुंबई) श्री अनिल सामंत (विकासक) मुंबई ,  श्री अल्वर्ट कस्टेलिनो (स्कूल संचालक) मुम्बई, श्री हेमन्त कुमार यादव महदा गांव, श्री गौरीशंकर जालान मुम्बई  श्रीमती ज्योति जालान मुम्बई का केसरिया साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर बैच लगाकर गोवर्धन स्मारिका प्रदान कर सम्मानित करने का कार्य किया गया  आप सभी ने इस कार्य का बहुत ही सराहनीय किया और लोगों से आग्रह किया कि अपने घर की छोटी खुशी बड़ी खुशी के दिन की सुरुआत  गोवर्धन धाम प्रांगण से करें  कार्यक्रम की अध्यक्षता गोवर्धन पूजा समिति अध्यक्ष श्री अशोक यादव जी ने किया संचालन महामंत्री  पारस यादव पप्पू ने किया  कार्यक्रम के दौरान श्री दिनेश यादव पप्पू, श्री विजय यादव एडवोकेट उर्फ लालबचन  यादव,श्री सतीश यादव , श्री अशोक यादव ढुल्ली, श्री विनोद यादव, श्री गामा यादव रिटायर फ़ौजी,श्री मनोज यादव, योगाचार्य  श्री अभय स्वाभिमानी, श्री राजेश यादव

पूर्व मंत्री ने उषा यादव को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि ‌‌ (snyadav)

Image
 खबर उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ के पट्टी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बिजहरा का है जहां पर पत्रकार शैलेश यादव की धर्मपत्नी उषा यादव का भावपूर्ण श्रद्धांजलि  कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में  पूर्व राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश यादव राजधानी लखनऊ से आए और उषा यादव को नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के   जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ छविनाथ यादव, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य विजय यादव, और जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव तथा तमाम नेता गण रिश्तेदार ग्राम प्रधान सहित उषा यादव के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। 

सरस्वती हिन्दी विद्यालय व राजहंस हिन्दी नाइट हाई स्कूल

Image
 डोंबीवली, आचार्य सूरजपाल यादव । डोंबीवली स्थित डी एस सी रोड स्थित लेवा भवन शिव मंदिर के पास बालविकास शिक्षण प्रसारक मंडल द्वारा संचालित सरस्वती हिन्दी विद्यालय व राजहंस हिन्दी नाइट हाईस्कूल द्वारा वार्षिक स्नेह संमेलन बड़े हर्षोल्लाष के साथ संपन्न किया गया । बतादें कि विद्यालय संचालक मंडल व शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष वार्षिकोत्सव के अवसर पर अच्छे अंको से उत्तीर्ण उत्कृष्ट लेखन , उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन , चित्रकला , संवाद आदि के लिए प्रोत्साहन पुरस्कार विद्यार्थियों के अभिभावकों के समक्ष दिया जाना विद्यार्थियों को संजीवनी का कार्य करता है । ऎसे उत्साह वर्धक पुरस्कार लेने के लिए विद्यार्थियों में अपनी प्रतिस्पर्धा से विद्यालय का शत प्रतिशत रिजल्ट रहता है । इस अवसर पर बच्चों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए शानदार प्रस्तुति किया । योग वेदांत सेवा समिति के कार्याध्यक्ष हरी़ष यादव के मार्गदर्शन में भारतीय परंपरा व संस्कार मातृपित्र पूजन का बहुत मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी आचार्य सूरजपा

पत्रकार शिवकुमार तिवारी को पितृ शोक

Image
 मुंबई। पत्रकार  शिवकुमार तिवारी के पिता स्व. ब्रम्हदेव तिवारी (90) का ठाणे के शिवाजी अस्पताल मे शुक्रवार की रात हृदयगती रूक जाने निधन हो गया। पार्थिक शरीर शनिवार सुबह फ्लाइट काशी में ले जाकर मणिकर्णिका घाट पर अन्तिम संस्कार किया गया।     अन्य संस्कार विधि इनके पैतृक गांव- गौरीपुर सिरौली, जौनपुर से होना सुनिश्चित हुआ है। इस दुख क़ी घडी में मुंबई एयरपोर्ट पर अशोक सिंह(पू.ब्लाक प्रमुख), कमलेश पाण्डेय, निलेश पाण्डेय, अश्विन कुमार मिश्र (पू.प्रधान), ऐड. दिनकर मिश्रा , विनोद सिंह, अजय मिश्रा, विपुल तिवारी व पत्रकार मित्र ने आकर शोक संवेदना व्यक्त किए ।

वैलेंटाइन डे नही मातृ-पितृ पूजन दिवस

Image
 मुम्बई। पुज्य संत श्री आशारामजी बापू प्रेरित युवा सेवा संघ (मुम्बई-ठाणे-नवी मुम्बई) के युवाओं ने लोगों से वैलेंटाइन डे नहीं, मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने का आग्रह किया। इसी उपलक्ष को मुंबई-ठाणे नवी मुंबई के सैकड़ो युवाओं ने बाईक वाहन रैली निकालकर लोगों में मातृ-पितृ पुजन 14 फरवरी को मनाने का संदेश दिया। बता दें कि 2006 में हिमाचल प्रदेश से संत श्री आशारामजी बापू और उनके अनुयायियों ने पाश्चात्य संस्कृति वैलेंटाइन डे की के दिन मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने का संकल्प लिया। उन‌का मानना था वैलेंटाईन डे से भारत में लाखो युवा-युवतियों का पतन हो जाता है। प्रेम के नाम पर युवा-युवतियाँ अपना जीवन खराब कर लेते है। इसलिए अगर प्रेम करना है तो सबसे पहले अपने माता पिता को करें जो धरती के जीते-जागते भगवान है। संत श्री आशारामजी बापू व उनके अनुयायियों द्वारा पुरे भारत में इसका प्रचार किया गया जिसके फलस्वरूप आज पूरे भारत में करोड़ो लोग वैलेंटाइन डे नहीं मातृ-पितृ पुजन दिवस मनाते है। 14 फरवरी को एक साथ विले पार्ले, साकीनाका, बोरीवली, नालासोपारा, चांदिवली, घाटकोपर, कल्याण, नवी मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र के अलग जिल्

पटरी पर चलें सावधान

Image
 

"मानवसेवा हीच ईश्वर सेवा" की तरफ से ढोकला व गुलाब जामुन वितरण

Image
 कल्याण, आचार्य सूरजपाल यादव । आर एस पी कमांडर मनीलाल शिंपी अपनी शादी की 23 वीं सालगिरह पर बिर्ला कालेज के पास कोकण वसाहत चिकनघर कल्याण (पश्चिम) में झोपड़ी बनाकर रह रहे गरीबों को ढोकला और गुलाब जामुन वितरण कर मनाया । बतादें कि आर एस पी कमांडर मनीलाल शिंपी रस्ता सुरक्षा पथक की  जवाबदारी संभाल रहे हैं वहीं मनीलाल शिंपी "मानव सेवा हीव ईश्वर सेवा' की तरफ से हर रविवार ठाणे जिले ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा पालघर , नासिक, अहमदनगर, धुलिया,नंदूरवार आदि जिलों में साडियां, कंबल, स्कूली बच्चों को यूनीफार्म आदि वितरण करने के साथ हर पर्व पर गरीबों को अनेकों प्रकार के भोजन वितरण करके गौरांवित होते रहते हैं । इसी तरह अपनी शादी की तेइसवीं सालगिरह पर झोपड़ी बनाकर रह रहे गरीब परिवारों को ढोकला व गुलाब जामुन वितरण किया । इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ के कोकण विभाग महासचिव व दैनिक स्वराज्य तोरण के संपादक किशोर बलीराम पाटिल, भिवंडी तालुका पोलीस पाटिल संगठना के अध्यक्ष सोमनाथ ठाकरे, आचार्य सूरजपाल यादव, श्रीनिवास सिरीमल्ले, प्रसाद शिंपी , अक्षय शिंपी, आदि लोग उपस्थित थे ।

यादव समाज को एक जुट करने की जरूरत

Image
 

कोरोना के बाद सबका हुआ है बुरा हाल

Image
 

अभिमानी नही स्वाभिमानी होता है यादव

Image
 

शानदार और सुंदर है यदुवंशियों का इतिहास

Image
 

संत रोहिदास जयंती मनायी गयी

Image
 

आधार सामाजिक संस्था व श्री साई सेवा संस्था द्वारा स्पोर्ट्स मिट संपन्न

Image
 भिवंडी । भारत सरकार, युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय,नेहरू युवा केंद्र थाने के अंतर्गत आधार सामजिक संस्था भिवंडी के अध्यक्ष अरविंद जैसवार तथा श्री साईं सेवा संस्था की डॉक्टर स्वाति सिंह के संयुक्त तत्वाधान में युवा युवती खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु भिवंडी टेमघर स्थित स्वयं सिद्धि डिग्री महाविद्यालय के प्रांगण में कबड्डी,खो-खो,बैटमिंटन,दौड़,गोला फेंक जैसे खेलो का आयोजन " क्लस्टर लेवल स्पोर्ट्स मिट" के बैनर तले किया गया । इस स्पर्धा में भिवंडी शहर व ग्रामीण भागो से लगभग ३०० खिलाड़ियों ने सहभाग किया था जिसमे हेरा इंग्लिश स्कुल,आर.के.पालवी स्कुल ,एस.पी.स्पोर्ट्स अकेडमी,के.के.सी स्कुल,स्वयं सिद्धि कॉलेज,प.रा.विद्यालय,बी.बी.एन.महाविद्यालय,के खिलाड़ियों ने इस स्पर्धा में सहभाग किया था जहां पर महाविद्यालय के प्राचार्य महेश सोनी,भिवंडी तालुका क्रीड़ा प्रमुख जी.बी.बेलखेड़े,पत्रकार किशोर पाटिल,खान फकरे आलम, आचार्य सूरजपाल यादव,श्रीकांत कामूर्ति,मयूर बामणे के हाथो से श्रीफल तोड़कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्काई ड्राइवर राजेश जाधव,पूर्व विधायक रुपेश म्हात्रे,नगरसेवक सुमित पाटिल,एडवोके

यदुवंशी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का सत्कार

Image
 भिवंडी, आचार्य सूरजपाल यादव । उत्तर यादव युवा संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य सूरजपाल यादव के मार्गदर्शन में भिवंडी जिलाध्यक्ष रामदेव यादव के नेतृत्व में यदुवंशी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रतापगढ़ बार कौंसिल के पूर्व उपाध्यक्ष एडवोकेट चंद्रकांत यादव का उत्तर यादव युवा संघ के कार्यालय पर भव्य सत्कार किया गया । बतादें कि यादव किसी शादी समारोह में प्रतापगढ़ से भिवंडी प्रवास पर आये हैं । जिसकी खबर संघ के पदाधिकारियों को प्राप्त होते ही एडवोकेट चंद्रकांत यादव से संपर्क कर संघ के कार्यालय वी जी पाटिल बिल्डिंग खदान रोड पर आमंत्रित किया जहाँ शाल पुष्पगुच्छ देकर उनका सत्कार किया गया । इस अवसर पर संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लालमनी यादव , राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष अशोक यादव , भिवंडी जिलाध्यक्ष रामदेव यादव ,  जिला उपाध्यक्ष लल्लन यादव , जिला महासचिव श्यामपाल यादव,  डा. मुन्नालाल यादव , भाजपा भिवंडी प्रचार प्रमुख पी डी यादव , भाजपा उत्तर भारतीय महिला जिलाध्यक्ष सुनीता यादव , रमेश यादव , दीना यादव , लल्लू राम यादव , पवन यादव , राजेन्द्र यादव आदि लोग उपस्थित थे ।

पाल सेवा संघ द्वारा वार्षिक उत्सव व सत्कार समारोह सम्पन्न

Image
 मुम्बई। पाल समाज की अग्रणी संस्था 'पाल सेवा संघ' का नौवाँ वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं सत्कार समारंभ मीरा रोड पूर्व के शिवार गार्डन स्टेडियम में अपार जनसमूह की उपस्थिति में संपन्न हुआ। उद्योगपति लालधारी पाल, राष्ट्र उदय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूराम पाल, संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पाल की उपस्थिति में पाल सेवा संघ ने बसपा प्रदेश अध्यक्ष (उ.प्र.)  विश्वनाथ पाल को 'पाल रत्न सम्मान', प्रसिद्ध समाजसेवी नंदकिशोर धनगर (दिल्ली), श्रीमती प्रीति राजकुमार पाल (जिला पंचायत सदस्य, जौनपुर), तथा शंकर विरकर (शिवसेना उपजिला प्रमुख, मिरा भायंदर) को 'पाल शिरोमणि सम्मान' से सम्मानित किया ।    इसी सम्मेलन में दिनेश पाल (PCS, भदोही), मीनू धनगर (फुटबाल खिलाड़ी, अलीगढ़), जीतू बघेल (अभिनेता, दिल्ली) एवं संगीता पाल (पत्रकार- स्प्राउट्स न्यूज, मुंबई) को 'पाल गौरव पुरस्कार' तथा समाज के प्रतिभावान नन्हें इतिहासकार के नाम से मशहूर यशवर्धन पाल (कानपुर) कोडिंग् मास्टर देवांश धनगर (आगरा) एवं बाल फ़िल्म कलाकार यशोधन पाल (वापी)को 'पाल वैभव पुरस्कार' से नवाज़ा गया ।      इस  आ

कृषि उत्पन्न बाजार समिति भिवंडी

Image
भिवंडी । कृषि उत्पन्न बाजार समिति भिवंडी की ओर से भव्य किसान सभा का आयोजन किया गया इस सभा का मार्गदर्शन केन्द्रीय पंचायतराज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल द्वारा किया गया । आगरी महोत्सव मैदान सोनाले भिवंडी में पंचायतराज राज्य मंत्री माननीय कपिल मोरेश्वर पाटिल द्वारा किसानों का सत्कार शाल पुष्पगुच्छ व सम्मानपत्र देकर किया गया । भिवंडी ग्रामीण विधानसभा विधायक शांताराम मोरे , सुरेश दादा पाटिल (किसान संघ), भाजपा तालुका अध्यक्ष पी.के. म्हात्रे, जिला परिषद सदस्य अशोक घरत, भिवंडी पंचायत समिति के अध्यक्ष भानुदास काशीनाथ पाटिल, भिवंडी आगरी महोत्सव के अध्यक्ष विश्वनाथ  (विशु भाऊ) म्हात्रे, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिचंद्र भोईर, दत्तात्रय पटोले, श्रीकांत गायकर, तुकाराम चौधरी, ठाणे जिला महासंघ  उपाध्यक्ष श्रीमती नलिनी चौधरी, अनंत पाटिल सरपंच ग्राम पंचायत वडपे, वरिष्ठ नागरिक पांडुरंग पाटिल, अनंत पाटिल, रामदास भोईर, विलास भोईर, मनोहर ठाकरे, मोहन अंधेरे सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कपिल पाटिल ने अपने वक्तव्य में कहा कि भिवंडी तालुका में केवल इतने ही किसान हैं जो उंगलियों पर गिने जा सकते है

भाजपा नेता सचिन भिलारे से बातचीत

Image
 

ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न

Image
 मुम्बई। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विनोद कुमार यादव  74 वा गड़तंत्र दिवस ध्वजा रोहण कार्यक्रम बड़े धूम धाम से मनाया गया इस ध्वजा रोहण कार्यक्रम उपस्थित लोगों मे बहुत उत्सुक थे  बताते चेले गोरेगाँव 163विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विनोद कुमार यादव  मे  एस वी रोड सहारा इण्डिया के बगल मे विगत 26वर्षो से स्वतंत्रता दिवस और गड़तंत्र मनाया जता रहा है उसी कड़ी मे इस वर्ष भी 74वा गड़तंत्र दिवस मनाया गया जिसमे सैकड़ो की संख्या मे लोग उपस्थित रहते है और विशेष रूप से पत्रकार एस एन यादव की उपस्थिति के अलावा सहयोग करते आर सी यादव (दाढ़ी ) शिवशंकर यादव सभाजीत यादव विनोद यादव (गुड्डू )रामु यादव यादव क्रैन वाले कमलेश यादव विनोद यादव अनुभवी  उमापति यादव विनोद सिंह राहुल मौर्या दिनेश कुमार सैनी राजेंद्र कुमार यादव (बबलू ) श्यामा चरण यादव विजय प्रकाश यादव रमाशंकार यादव सुरेन्द्र यादव  के के यादव रमेश पाल सचिन यादव

जीवन आधार वेल्फेयर फाउंडेशन

  मुंबई। 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस के अवसर पर जीवन आधार वेलफेयर फाउंडेशन संस्था द्बारा पुणे जिले के जुन्नर तालुका के आदिवासी क्षेत्र के आलमे गांव और पांगरी माथा औतुर में जिला परिषद के प्राथमिक विद्यालय में संस्था के अध्यक्ष अजय तिवारी दोनो जगहों पर मुख्य अतिथि तथा संस्था के संरक्षक रंजन गोपाले भी मौजूद थे। विद्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात बच्चो द्वारा लेझिम और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए और मेघावी छात्रों को सम्मानित व पुरस्कृत भी किया गया। संस्था द्वारा बच्चो के लिए लेखन सामग्री वितरीत की गयी जिसमें प्रत्येक विद्यर्थियों को 2 कलम ,पेन्सिल रबर शार्पनर ,छोटी स्केल और कुछ नोटबुक ,और बच्चो को मिठाईयां भी सन्स्था द्वारा बाटी गईं। आलमे गांव के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों व शिक्षक के सुविधा हेतु संस्था के द्वारा 12 पंखे व 5 एल ई ड़ी (LED) लाइट की सुविधा प्रदान की गई है, जिसके लिए इस क्षेत्र के शिक्षण समिती अध्यक्ष , ग्राम सरपंच मुख्याध्यापिका , ने संस्था के सदस्यों को 26 जनवरी के कार्यक्रम के लिए सादर सस्नेह आमंत्रित किया था। संस्था के प्रति आभारी दोनो विद्यालयों में ध्वजारो

भोजपुरी गाना, भोजपुरिया डांस

Image
 

विनोद अनुभवी यादव डांस

Image
 

पटरी क्रॉस करना जान लेवा

Image
 

Actionmumbai

Image
 

बाळासाहेब ठाकरे के जन्मदिन पर कुश्ती का आयोजन

Image
मुंबई। बाळासाहेब ठाकरे के जन्मदिन पर उप विभाग प्रमुख हारून खान की तरफ से जोगेश्वरी पश्चिम, सहकार रोड स्थित रावजी मैदान में कुश्ती का आयोजन हुआ। शनिवार व रविवार दो दिन चले इस कुश्ती के जंग में दूर दूर से पहलवानों ने जमकर जोर आजमाइश किए। पहलवानों के मुकाबले में तरह-तरह कुश्ती के दांव पर दर्शक ताली बजाकर पहलवानों के उत्साह वर्धन करते रहे। कुश्ती प्रतियोगिता का प्रारम्भ उपविभाग प्रमुख हारून खान, रिक्शा चालक सेना के सचिव अजय यादव व डी एन यादव ने नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर उपस्थित शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा की यह पहली बार जब इन्होंने इस प्रकार के कुश्ती की प्रतियोगिता में शामिल हुई हैँ। इन्होंने आगे कहा की हारून खान व अजय यादव को चाहिए की आगे भी इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों के साथ युवाओं को प्रोत्साहित करते रहें ।  कुश्ती प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मा. परिवहन मंत्री, विभाग प्रमुख व विधायक एड. अनिल परब हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों के साथ शिवसेना के पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किए। उद्धव बाळासाहेब ठाकरे शिवसेना शाखा

जल्दबाजी जानलेवा होती है

Image