पत्रकार एस एन यादव "लेबर यूनियन राइट्स प्रोटेक्शन अवार्ड" से हुए सम्मानित

 वरिष्ठ पत्रकार व 'यदु यादव कोश' पत्रिका के संपादक एस एन यादव को मुम्बई की धड़क कामगार यूनियन द्वारा कामगार दिवस पर "लेबर यूनियन राइट्स प्रोटेक्शन अवार्ड"  से सम्मानित किया गया। गोरेगांव पूर्व में आयोजित इस कार्यकम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को ट्राफी, स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया गया। #dhadakkamgarunion @snyadav 



धड़क कामगार यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष अभिजीत राणे ने बताया कि कार्यक्रम में फ़िल्म, पत्रकारिता, समाजसेवा, गायन, नृत्य, स्वास्थ्य, उद्योग, कामगार आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी, विधायक सुनील राणे व कांदिवली भाजपा नगरसेवक कमलेश यादव के हाथों सम्मानित किया गया। राधे गुरु मां के द्वारा हजारों कामगारों को अन्नदान दिया गया। कार्यक्रम में यूनियन के जिला उपाध्यक्ष टी के यादव, झुल्लूर यादव, विनोद यादव, दिलीप सेन, संतोष यादव, जे पी यादव, जनार्दन यादव, पूर्व आयकर अधिकारी जगपति यादव आदि उपस्थित थे। एस एन यादव को सम्मानित किए जाने पर  यदुवंशम नेता अजय यादव, बी के सिंह, कमलेश विश्वकर्मा, मुरारी सिंह, मेवालाल कोरी, सर्वेश मौर्य, कमलेश मौर्य, सुरेश यादव, राम उजागिर यादव, पूर्व नगरसेवक अजय यादव, राकेश मल्लाह, विजय विश्वकर्मा, रेणु व नीतू विश्वकर्मा, मुकेश पटेल, राजेश यादव सोफ़ा वाले, महादेव सोफा, विधि विश्वकर्मा, भगत फलवाला, रामजीवन यादव, सभाजीत यादव,  विनोद यादव, जे पी यादव, सुरेश यादव, एड. जयराम, प्रेमनारायण सिंह, डॉ शैलेश यादव, मानिकचन्द यादव आदि ने बधाई देते हुए श्री यादव के उज्वल भविष्य की कामना किये। #snyadav #sunilranebjp 

Comments

Popular posts from this blog

रामकरण यादव बने मध्य रेलवे के महाप्रबंधक

गोरेगांव पश्चिम " कलावती क्लिनिक "में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन

मैं बाहुबली नही गीता पढ़ने वाला किसान का बेटा हूँ - पूर्व कैबिनेट मंत्री डी पी यादव DP YADAV