धनघटा संत कबीर नगर पुलिस का हाई अलर्ट

 धनघटा। सावन का महीना शुरू होने तथा कावड़ यात्रा के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए घनघटा पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक धनघटा संतोष कुमार मिश्र ने पुलिस फोर्स को एलर्ट कर दिया है। उन्होंने  सावन मास एवं कावड़ यात्रा के मद्देनजर सड़क के किनारे मांस, मछली और अंडे की दुकान लगाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। 



उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे मांस,मछली और अंडा की दुकान लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी।उन्होंने ऐसे दुकानदारों से सार्वजनिक स्थलों तथा सड़क के किनारे दुकान नही लगाने की अपील की है। प्रभारी निरीक्षक धनघटा संतोष कुमार मिश्र व बिडहर घाट चौकी प्रभारी उ0नि0 धर्मेन्द्र यादव ने फोर्स के साथ पैदल गश्त भी किया। सभी रूटों व बिडहर घाट का निरीक्षण करके लोगो को सुरक्षा का भरोसा दिया। वे आज सुबह से ही क्षेत्र गश्त पर है तथा चिन्हित स्थानों पर फोर्स की तैनाती कर दी है।सावन का महीना शुरू होने तथा कावड़ यात्रा और बिडहर घाट पर जल भरने के मद्देनजर धनघटा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है*।

Comments

Popular posts from this blog

रामकरण यादव बने मध्य रेलवे के महाप्रबंधक

गोरेगांव पश्चिम " कलावती क्लिनिक "में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन

(Mumbai )19 मार्च को यदु यादव कोश yadu yadav kosh का विमोचन समारोह