Posts

Showing posts from 2024

भोजपुरी फिल्म लव स्टेशन का ट्रेलर सात जुलाई को होगी रिलीज

Image
 Love Station मुंबई : माई मूवीज प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म लव स्टेशन का ट्रेलर सात जुलाई को दीवाना म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज की जायेगी। जिसमें मुख्य नायक राजेश यदुवंशी व नायिका सोनम तिवारी हैं।जैसा कि फिल्म के टाइटल से ही ज्ञात हो रहा हैं।यह प्रेम कहानी पर आधारित हैं।जिसमें एक्शन ,कॉमेडी ,रोमांस और फैमिली ड्रामा भरपूर हैं।राजेश यदुवंशी भोजपुरी में कई फिल्में कर चुके हैं।लेकिन ,इसमें वे मुख्य किरदार में हैं।उन्होंने अपने किरदार को लेकर बताया कि इस फिल्म में उनका किरदार बेहद ही मनोरंजक और अलग हैं।अन्य फिल्मों की तुलना में इस फिल्म का किरदार दर्शकों को जरूर पसंद आयेगा।उन्होंने दर्शकों से अपील की हैं कि सात जुलाई को ट्रेलर देखें और प्यार आशीर्वाद दें। Film : love station release soon  इस फिल्म के निर्माता वीरसावरकर यादव ,निर्देशक अरुण राज हैं। फिल्म के प्रमुख कलाकार राजेश यदुवंशी ,सोनम तिवारी ,देव सिंह ,इंद्रसेन यादव , वीर सावरकर यादव ,सुनील दत्त पांडेय ,अजय सिन्हा मिंटो ,सूरज यादव गोलू ,प्रतिभा साहू , साहब लालधारी सहित अन्य हैं।वहीं फिल्म के एक्शन डायरेक्टर स...

केशव यादव को सपा युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की कमान

Image
केशव यादव को सपा युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की कमान ... Samajwadi party with keshav pratap yadav ... Maharashtra :कल्याण शहर के निवासी युवा नेता एवं व्यवसाई केशवप्रताप रामशिरोमणि यादव को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आदेश पर पार्टी के युवा संगठन लोहिया वाहिनी की राष्टीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी गई विगत ४ अप्रैल को शाम पाँच बजे समाजवादी पार्टी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस फ़ैसले की जानकारी दी एवं पार्टी द्वारा सोशल मीडिया की साइट पर भी इस ख़बर की पुष्टि की गई लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने महाराष्ट्र के युवा नेता केशव यादव पर भरोसा जताते हुए उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी  वहीं दूसरी तरफ़ उनकी नियुक्ति से पार्टी के पदाधिकारियों के साथ साथ पर प्रांतीय समाज के लोगों मे ख़ुशी की लहर उनकी नियुक्ति पर तमाम समाजिक एवं राजनीतिक लोगों ने दी बधाइयाँ  बधाई देने वालों में सर्वप्रथम यादव संघ मुम्बई केअध्यक्ष अजय यादव जी, कल्याण जिला महासचिव रमेशचन्द्र यादव साहब कांग्रेस सेवादल के कल्या...

गोरेगांव पश्चिम " कलावती क्लिनिक "में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन

Image
  * कलावती क्लिनिक , * गोरेगांव (पश्चिम) के प्रांगण में दिनाँक ३ मार्च २१२४ को * समाज विकास सेवा संघ * और * ओम डायग्नोस्टिक सेंटर गोरेगांव * वेस्ट तत्वाधान में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जनरल मेडिसिन के मरीजों को मुफ्त जांच व दवा दिया गया।      शिविर में मरीजों को सभी प्रकार के मुफ्त जाँच जैसे ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, हिमोग्लोबिन,बी. पी. चेक, ई.सी.जी, ब्लड ग्रुप,बुखार, खांसी, सर्दी, जिन एक्सपर्ट( टी. बी), चेस्ट एक्सरे साथ में दवाई और अन्य जांच कि गई।      शिविर दोपहर के २ बजे से शाम ५ बजे तक लगाई गई। शिविर की शुरुवात सी.ए हितेश सोलंकी, ओम डिग्नॉस्टिक सेंटर के एम.डी आशीष वी श्यामकुल और एस.एस विद्यालय के प्रिंसिपल अनिल सिंह, जी के हाथो से किया गया। जिसमें सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य जांच व दवा दी गई। शिविर में प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए कूपर हॉस्पिटल की सीनियर डॉक्टर गैनाकोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रमिला यादव,अंश क्लिनिक के कार्डियक डॉक्टर विश्वानाथ यादव आस्था मेडिकल से अशोक यादव, मंगलमूर्ति मेडिकल से विकास यादव,कलावती क्लिनिक के...

YADU YADAV KOSH MUMBAI यदु यादव कोश का 19वाँ विमोचन संपन्न

Image
19 वर्षों से मुंबई से लगातार प्रकाशित होने वाली यादव समाज की एकमात्र पारिवारिक परिचय पुस्तिका 'यदु यादव कोश' के 19 वें अंक का विमोचन व सम्मान समारोह रविवार 25 फरवरी 2024 को गोरेगांव पश्चिम स्थित आई बी पटेल विद्यालय में धूम धाम से सम्पन्न हुआ। Yadav in mumbai #yaduyadavkosh #snyadav  गौरतलब है की पिछले 19 वर्षों से यादव समाज को एक सूत्र में जोडने के लिए 'यदु यादव कोश' के संपादक एस एन यादव (सत्यनारायण यादव) द्वारा पुस्तिका के माध्यम से अथक प्रयास किय जा रहा है। पुस्तिका शादी विवाह व आपसी परिचय के लिए बहुपयोगी है। पुस्तिका में दी गई जानकरी से शादी विवाह के लिए रिश्ता आसानी से मिल जाता है। पुस्तिका के माध्यम से हर साल पाँच से छः विवाह के रिश्ते पक्के होते हैं।  19वें अंक के विमोचन पर उपस्थित अतिथियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये अपने अपने विचारों को समाज के समक्ष रखा। इस अवसर पर समारोह अध्यक्ष के रूप में यादव संघ मुम्बई के अध्यक्ष अजय सीताराम यादव, विशेष अतिथि के रूप में मा. नगरसेवक कमलेश यादव, मुख्य अतिथि व लैंडमार्क होटल के संचालक उद्योगपति भोला यादव, अतिथि के रूप में पू...