भोजपुरी फिल्म लव स्टेशन का ट्रेलर सात जुलाई को होगी रिलीज

 Love Station मुंबई : माई मूवीज प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म लव स्टेशन का ट्रेलर सात जुलाई को दीवाना म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज की जायेगी। जिसमें मुख्य नायक राजेश यदुवंशी व नायिका सोनम तिवारी हैं।जैसा कि फिल्म के टाइटल से ही ज्ञात हो रहा हैं।यह प्रेम कहानी पर आधारित हैं।जिसमें एक्शन ,कॉमेडी ,रोमांस और फैमिली ड्रामा भरपूर हैं।राजेश यदुवंशी भोजपुरी में कई फिल्में कर चुके हैं।लेकिन ,इसमें वे मुख्य किरदार में हैं।उन्होंने अपने किरदार को लेकर बताया कि इस फिल्म में उनका किरदार बेहद ही मनोरंजक और अलग हैं।अन्य फिल्मों की तुलना में इस फिल्म का किरदार दर्शकों को जरूर पसंद आयेगा।उन्होंने दर्शकों से अपील की हैं कि सात जुलाई को ट्रेलर देखें और प्यार आशीर्वाद दें।



Film : love station release soon 

इस फिल्म के निर्माता वीरसावरकर यादव ,निर्देशक अरुण राज हैं।

फिल्म के प्रमुख कलाकार राजेश यदुवंशी ,सोनम तिवारी ,देव सिंह ,इंद्रसेन यादव , वीर सावरकर यादव ,सुनील दत्त पांडेय ,अजय सिन्हा मिंटो ,सूरज यादव गोलू ,प्रतिभा साहू , साहब लालधारी सहित अन्य हैं।वहीं फिल्म के एक्शन डायरेक्टर सुक्रराज शाह ,लेखक संजय कुमार , डीओपी आर आर सिंह प्रिंस ,ईपी अखिलेश राय ,पोस्ट प्रोडक्शन आई फोकस स्टूडियो व पोस्टर डिजाइनर नरसू बेहेरा हैं।

Comments

Popular posts from this blog

गोरेगांव पश्चिम " कलावती क्लिनिक "में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन

केशव यादव को सपा युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की कमान

YADU YADAV KOSH MUMBAI यदु यादव कोश का 19वाँ विमोचन संपन्न