Posts

पूर्व मंत्री ने उषा यादव को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि ‌‌ (snyadav)

Image
 खबर उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ के पट्टी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बिजहरा का है जहां पर पत्रकार शैलेश यादव की धर्मपत्नी उषा यादव का भावपूर्ण श्रद्धांजलि  कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में  पूर्व राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश यादव राजधानी लखनऊ से आए और उषा यादव को नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के   जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ छविनाथ यादव, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य विजय यादव, और जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव तथा तमाम नेता गण रिश्तेदार ग्राम प्रधान सहित उषा यादव के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। 

सरस्वती हिन्दी विद्यालय व राजहंस हिन्दी नाइट हाई स्कूल

Image
 डोंबीवली, आचार्य सूरजपाल यादव । डोंबीवली स्थित डी एस सी रोड स्थित लेवा भवन शिव मंदिर के पास बालविकास शिक्षण प्रसारक मंडल द्वारा संचालित सरस्वती हिन्दी विद्यालय व राजहंस हिन्दी नाइट हाईस्कूल द्वारा वार्षिक स्नेह संमेलन बड़े हर्षोल्लाष के साथ संपन्न किया गया । बतादें कि विद्यालय संचालक मंडल व शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष वार्षिकोत्सव के अवसर पर अच्छे अंको से उत्तीर्ण उत्कृष्ट लेखन , उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन , चित्रकला , संवाद आदि के लिए प्रोत्साहन पुरस्कार विद्यार्थियों के अभिभावकों के समक्ष दिया जाना विद्यार्थियों को संजीवनी का कार्य करता है । ऎसे उत्साह वर्धक पुरस्कार लेने के लिए विद्यार्थियों में अपनी प्रतिस्पर्धा से विद्यालय का शत प्रतिशत रिजल्ट रहता है । इस अवसर पर बच्चों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए शानदार प्रस्तुति किया । योग वेदांत सेवा समिति के कार्याध्यक्ष हरी़ष यादव के मार्गदर्शन में भारतीय परंपरा व संस्कार मातृपित्र पूजन का बहुत मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी आचार्य सूरजपा

पत्रकार शिवकुमार तिवारी को पितृ शोक

Image
 मुंबई। पत्रकार  शिवकुमार तिवारी के पिता स्व. ब्रम्हदेव तिवारी (90) का ठाणे के शिवाजी अस्पताल मे शुक्रवार की रात हृदयगती रूक जाने निधन हो गया। पार्थिक शरीर शनिवार सुबह फ्लाइट काशी में ले जाकर मणिकर्णिका घाट पर अन्तिम संस्कार किया गया।     अन्य संस्कार विधि इनके पैतृक गांव- गौरीपुर सिरौली, जौनपुर से होना सुनिश्चित हुआ है। इस दुख क़ी घडी में मुंबई एयरपोर्ट पर अशोक सिंह(पू.ब्लाक प्रमुख), कमलेश पाण्डेय, निलेश पाण्डेय, अश्विन कुमार मिश्र (पू.प्रधान), ऐड. दिनकर मिश्रा , विनोद सिंह, अजय मिश्रा, विपुल तिवारी व पत्रकार मित्र ने आकर शोक संवेदना व्यक्त किए ।

वैलेंटाइन डे नही मातृ-पितृ पूजन दिवस

Image
 मुम्बई। पुज्य संत श्री आशारामजी बापू प्रेरित युवा सेवा संघ (मुम्बई-ठाणे-नवी मुम्बई) के युवाओं ने लोगों से वैलेंटाइन डे नहीं, मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने का आग्रह किया। इसी उपलक्ष को मुंबई-ठाणे नवी मुंबई के सैकड़ो युवाओं ने बाईक वाहन रैली निकालकर लोगों में मातृ-पितृ पुजन 14 फरवरी को मनाने का संदेश दिया। बता दें कि 2006 में हिमाचल प्रदेश से संत श्री आशारामजी बापू और उनके अनुयायियों ने पाश्चात्य संस्कृति वैलेंटाइन डे की के दिन मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने का संकल्प लिया। उन‌का मानना था वैलेंटाईन डे से भारत में लाखो युवा-युवतियों का पतन हो जाता है। प्रेम के नाम पर युवा-युवतियाँ अपना जीवन खराब कर लेते है। इसलिए अगर प्रेम करना है तो सबसे पहले अपने माता पिता को करें जो धरती के जीते-जागते भगवान है। संत श्री आशारामजी बापू व उनके अनुयायियों द्वारा पुरे भारत में इसका प्रचार किया गया जिसके फलस्वरूप आज पूरे भारत में करोड़ो लोग वैलेंटाइन डे नहीं मातृ-पितृ पुजन दिवस मनाते है। 14 फरवरी को एक साथ विले पार्ले, साकीनाका, बोरीवली, नालासोपारा, चांदिवली, घाटकोपर, कल्याण, नवी मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र के अलग जिल्

पटरी पर चलें सावधान

Image
 

"मानवसेवा हीच ईश्वर सेवा" की तरफ से ढोकला व गुलाब जामुन वितरण

Image
 कल्याण, आचार्य सूरजपाल यादव । आर एस पी कमांडर मनीलाल शिंपी अपनी शादी की 23 वीं सालगिरह पर बिर्ला कालेज के पास कोकण वसाहत चिकनघर कल्याण (पश्चिम) में झोपड़ी बनाकर रह रहे गरीबों को ढोकला और गुलाब जामुन वितरण कर मनाया । बतादें कि आर एस पी कमांडर मनीलाल शिंपी रस्ता सुरक्षा पथक की  जवाबदारी संभाल रहे हैं वहीं मनीलाल शिंपी "मानव सेवा हीव ईश्वर सेवा' की तरफ से हर रविवार ठाणे जिले ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा पालघर , नासिक, अहमदनगर, धुलिया,नंदूरवार आदि जिलों में साडियां, कंबल, स्कूली बच्चों को यूनीफार्म आदि वितरण करने के साथ हर पर्व पर गरीबों को अनेकों प्रकार के भोजन वितरण करके गौरांवित होते रहते हैं । इसी तरह अपनी शादी की तेइसवीं सालगिरह पर झोपड़ी बनाकर रह रहे गरीब परिवारों को ढोकला व गुलाब जामुन वितरण किया । इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ के कोकण विभाग महासचिव व दैनिक स्वराज्य तोरण के संपादक किशोर बलीराम पाटिल, भिवंडी तालुका पोलीस पाटिल संगठना के अध्यक्ष सोमनाथ ठाकरे, आचार्य सूरजपाल यादव, श्रीनिवास सिरीमल्ले, प्रसाद शिंपी , अक्षय शिंपी, आदि लोग उपस्थित थे ।

यादव समाज को एक जुट करने की जरूरत

Image