सरस्वती हिन्दी विद्यालय व राजहंस हिन्दी नाइट हाई स्कूल

 डोंबीवली, आचार्य सूरजपाल यादव । डोंबीवली स्थित डी एस सी रोड स्थित लेवा भवन शिव मंदिर के पास बालविकास शिक्षण प्रसारक मंडल द्वारा संचालित सरस्वती हिन्दी विद्यालय व राजहंस हिन्दी नाइट हाईस्कूल द्वारा वार्षिक स्नेह संमेलन बड़े हर्षोल्लाष के साथ संपन्न किया गया । बतादें कि विद्यालय संचालक मंडल व शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष वार्षिकोत्सव के अवसर पर अच्छे अंको से उत्तीर्ण उत्कृष्ट लेखन , उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन , चित्रकला , संवाद आदि के लिए प्रोत्साहन पुरस्कार विद्यार्थियों के अभिभावकों के समक्ष दिया जाना विद्यार्थियों को संजीवनी का कार्य करता है । ऎसे उत्साह वर्धक पुरस्कार लेने के लिए विद्यार्थियों में अपनी प्रतिस्पर्धा से विद्यालय का शत प्रतिशत रिजल्ट रहता है । इस अवसर पर बच्चों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए शानदार प्रस्तुति किया । योग वेदांत सेवा समिति के कार्याध्यक्ष हरी़ष यादव के मार्गदर्शन में भारतीय परंपरा व संस्कार मातृपित्र पूजन का बहुत मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी आचार्य सूरजपाल यादव ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में समाजसेवक शशिकांत बलीराम यादव , लालमनी भगेलू यादव , रवीन्द्रनाथ यादव , हिन्दी भाषी जनता परिषद के अध्यक्ष विश्वनाथ दुबे , योग वेदांत सेवा समिति के कार्याध्यक्ष हरीश यादव , कमलेश भोजवानी , ज्योति जोशी , लक्ष्मी यादव , शिवसेना नेता तात्या माने , शशिकांत सुरेश म्हात्रे , कमलेश यादव , किशनलाल जोशी , चौधरी गयाप्रसाद यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में बालविकास शिक्षण प्रसारक मंडल के संस्थाध्यक्ष रामप्रसाद कनौजिया के मार्गदर्शन में सचिव फुलराजी यादव , प्रधानाध्यापक सभाजीत यादव , अनिल गामा यादव , सभाजीत भगवंता पाल , रमेश यादव , संजीव सर आदि के साथ विद्यालय की शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा है । कार्यक्रम का सूत्र संचालन जयसरोज यादव ने किया वहीं आभार सभाजीत यादव ने प्रकट किया ।


Comments

Popular posts from this blog

रामकरण यादव बने मध्य रेलवे के महाप्रबंधक

गोरेगांव पश्चिम " कलावती क्लिनिक "में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन

मैं बाहुबली नही गीता पढ़ने वाला किसान का बेटा हूँ - पूर्व कैबिनेट मंत्री डी पी यादव DP YADAV