Posts

ओबीसी प्रमाणपत्र में सुधार की हुई पहल OBC

Image
  महाराष्ट्र।  मुंबई के अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा  नरेंद्र गांवकर के नेतृत्व में महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल,  रमेश बैस से मिलें।  चंदूलाल शाहू, पूर्व सांसद [छत्तीसगढ़] और भारत ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष, मुंबई महासचिव अधिवक्ता मनोज जायसवाल,  तुकाराम कोली, मुंबई सचिव विजय घरत, जितेंद्र कनौजिया और अन्य, ओबीसी मोर्चा मुंबई के उदाहरण के रूप में, अधिवक्ता मनोज जायसवाल ने माननीय राज्यपाल को ओबीसी जाति प्रमाण पत्र की मांग के लिए डीम दिनांक 13 अक्टूबर 1976 को हटाने/संशोधन/संशोधित के लिए अनुरोध पत्र दिया है। धारा 2 [ई] के तहत जाति प्रमाण पत्र और वैधता "महाराष्ट्र अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति [विमुक्त जाति] घुमंतू जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और विशेष पिछड़ा वर्ग [जारी करने और सत्यापन के नियम] महाराष्ट्र में जाति प्रमाणपत्र नियम, 2012। महाराष्ट्र में सबसे बड़ी ओबीसी आबादी के पास 13/10/1967 की मानद तिथि से पहले निवास प्रमाण नहीं है; [लगभग 56 वर्ष] इसलिए, उन्हें महाराष्ट्र सरकार से ओबीसी जाति प्रमाण पत्र नहीं मिल सकता है। मान लीजिए कि महाराष्ट्र सरकार उक्त अधिनियम/कानून में डीम दिनांक 13/10/1967 को स

महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा गुलाबचंद यादव पुरस्कृत

Image
  Maharashtra rajya hindi sahitya academy awarded to gulab chand yadav rajabhasha badhotari in IDBI Bank mumbai  मुम्बई। आईडीबीआई बैंक में राजभाषा अधिकारी गुलाबचंद यादव को महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा संस्मरण संग्रह * आधे रास्ते का सफर * के लिए वर्ष 2021 -22 का * आचार्य रामचंद्र शुक्ल पुरस्कार * प्रदान करने की घोषणा की गई थी।  रंगशारदा ऑडोटोरियम, बांद्रा, मुंबई में आयोजित भव्य कार्यक्रम में अकादमी के पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर मंच पर श्रीमती चित्रा मुद्गल, डॉ कन्हैया सिंह के अलावा चर्चित अभिनेता श्री आशुतोष राणा और मनोज जोशी तथा प्रसिद्ध भजन गायक श्री अनूप जलोटा भी उपस्थित थे। गुलाबचंद यादव की इस उपलब्धि पर एस एन यादव, मेवालाल कोरी, राजेश पांडेय, बीके शर्मा, प्रदीप कुमार यादव, पप्पू भाई, सुनील यादव, डॉ ऊषा आदि ने बधाई दिया। #snyadav #rajbhasha 

गायक इन्द्रजीत यादव सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त

Image
  #samajwadiparty #akhikeshyadav #mumbaisapa  बिरहा गायक इंद्रजीत यादव को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया।  मुंबई स्थित बोरा बाजार में समाजवादी पार्टी की बैठक हुई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव  के निर्देश पर समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री काशीनाथ ने  फिल्म अभिनेता एवं भोजपुरी विरहा गायक इंद्रजीत को महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष पद पर आसीन करते हुए  कहा कि अपनी गीतों के माध्यम से मुंबई एवं महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने का काम करें। इस मौके पर लालू यादव, दयाशंकर यादव, विनय जायसवाल, जयप्रकाश यादव, अभयराज, अवधेश शुक्ला, राम चरण, आशीष, आर डी यादव, आर बी आदि लोग उपस्थित थे । 

यदु यादव कोश पुस्तिका का विमोचन सम्पन्न yadu yadav kosh

Image
 मुंबई, आचार्य सूरजपाल यादव । मुंबई से प्रकाशित होने वाली यादव समाज की पारिवारिक  पुस्तिका यदु यादव कोश के18 वें अंक का विमोचन कार्यक्रम19 मार्च रविवार को धानुकर वाडी मेट्रो स्टेशन के पास वेलफेयर सेंटर हाल में नगरसेवक कमलेश यादव व पूर्व रा अधिकारी आर के यादव के हाथों संपन्न किया गया । । बतादे पिछले 18 वर्षो से यादव समाज को एक सूत्र मे जोडने के लिए यदु यादव कोश नामक यादव समाज की पारिवारिक पुस्तिका का प्रकाशन संपादक सत्यनारायण यादव(एस एन यादव) द्वारा किया जाता रहा है। इस पुस्तिका में पारिवारिक विवरण से समाज के लोगों के लड़के, लड़कियों के शादी ब्याह के लिए एक अच्छा प्रतिसाद मिला, जिसकी प्रशंसा समाज द्वारा किया जा रहा है। वहीं18 वें अंक का प्रकाशन के अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये अपने अपने विचारों को समाज के समक्ष रखा । #yaduyadavkosh #snyadav #yadav  इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से आये पूर्व रा आफीसर आर के यादव , विशेष अतिथि पूर्व सहायक आयकर आयुक्त जगपति यादव , पूर्व नगरसेवक अजय यादव , आर एन यादव, विजय यादव (गणपति बिल्डर) , पूर्व नगरसेविका डा.अजंता

यदु यादव कोश पुस्तिका का विमोचन 19 मार्च रविवार को

Image
S N YADAV  मुंबई, आचार्य सूरजपाल यादव । मुंबई से प्रकाशित होने वाली यादव समाज की पारिवारिक  पुस्तिका यदु यादव कोश के18 वें अंक का विमोचन कार्यक्रम19 मार्च रविवार को 3 बजे से धानुकर वाडी मेट्रो स्टेशन के पास नगरसेवक कमलेश यादव के जनसंपर्क कार्यालय के बगल में वेलफेयर सेंटर हाल में किया जायेगा । बतादे पिछले 18 वर्षो से यादव समाज को एक सूत्र मे जोडने के लिए यदु यादव कोश नामक यादव समाज की पारिवारिक पुस्तिका का प्रकाशन संपादक सत्यनारायण यादव(एस एन यादव) द्वारा किया जाता रहा है। इस पुस्तिका में पारिवारिक विवरण से समाज के लोगों के लड़के, लड़कियों के शादी ब्याह के लिए एक अच्छा प्रतिसाद मिला, जिसकी प्रशंसा समाज द्वारा किया जा रहा है। वहीं18 वें अंक का प्रकाशन 19 मार्च को वेलफेयर सेंटर हाल में गीत संगीत के साथ किया जा रहा है । इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री व सांसद डी. पी. यादव, मुख्य अतिथि पूर्व रा आफीसर आर के यादव , विशेष अतिथि पूर्व सहायक आयकर आयुक्त जगपति यादव , पूर्व नगरसेवक अजय यादव , उद्योगपति राम उजागिर यादव , विजय यादव (गणपति बिल्डर) , पूर्व नगरसेविका ड

यदुवंशी समाज सेवा संस्था का होली मिलन समारोह हर्षोल्लाष से संपन्न

Image
  गोरेगाँव, आचार्य सूरजपाल यादव । गोरेगांव जनरल अरुण कुमार वैद्य मार्ग गोकुलधाम स्थित यदुवंशी समाज सेवा संस्था द्वारा होली मिलन व कार्यकर्ता संमेलन बडे हर्षोल्लाष व गीत संगीत के साथ संपन्न किया गया । बतादें कि यदुवंशी समाज सेवा संस्था का यह पहला कार्यक्रम था जिसे समाज के लोगों द्वारा खूब सराहा गया । इस अवसर पर पूर्व सहायक आयकर आयुक्त जगपति यादव , समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व उद्योगपति राजेन्द्र बहादुर यादव , भाजपा के वरिष्ठ नेता आर डी यादव , भाजपा गोरेगांव अध्यक्ष दिवेश यादव , पूर्व सीमा शुल्क अधीक्षक माताप्रसाद यादव , डाक्टर विनय यादव , यदु यादव कोश के संपादक एस एन यादव #snyadav   , मुस्कान पत्रिका के संपादक लालबहादुर (लल्लन) यादव , भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोरेगांव दिवेश यादव , भाजपा नेता आर डी यादव , एडवोकेट कमलेश यादव , एडवोकेट दिनेश यादव , डाक्टर शैलेश यादव , रामनाथ यादव (घाटकोपर) , दिनेश यादव (घाटकोपर) , रामलौटन यादव , सुरेन्द्र यादव , आर सी यादव , रमाशंकर यादव , महाजन यादव ,  शिवशंकर यादव , जटाशंकर यादव , झुल्लुर यादव , राजेश यादव आदि समेत असंख्य गणमान्य लोग उपस्थित रहकर यद

Gurudatt to bharatratna फिल्म निर्देशक व एक्टर गुरुदत्त के लिए भारत रत्न की मांग

Image
 60 के दशक में एक दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु का शिकार होने वाले मशहूर फिल्म अभिनेता व निर्देशक गुरुदत्त को भारत रत्न देने की मांग उठी है। यह मांग युवा लेखक संजीव कुमार गंगवार ने की है। इसके लिए उन्होंने गुरुदत्त के कृतित्व पर "कागज के फूल  " किताब लिखी है।  वे 42 की उम्र तक 28 पुस्तकें लिख चुके हैं और बी 15 बी फोर्थ फ्लोर व मां हिंदी जैसी किताबों के लेखक हैं । मां हिंदी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें पुरस्कृत भी किया है। श्री योगी जी ने उन्हें मां हिंदी के लिए भोला नाथ तिवारी अवार्ड  2018 से सम्मानित किया था। उत्तर प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल श्री राम नायक ने उन्हें उनकी किताब मोबाइल टेक्नोलॉजी और समाज के लिए डॉ होमी भाभा जहांगीर अवार्ड 2017 से सम्मानित किया था। Najeev kumar sahil  संजीव पीलीभीत ज़िले के रहने वाले हैं और वर्तमान में वाराणसी में ओरिएण्टल इन्सुरेंस कंपनी में काम करते हैं । उन्होंने मई 2022 में गुरुदत्त को भारत रत्न देने के लिए प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जी को लिखा था। वे वर्ष 2016 से ही  इस सन्दर्भ में गुरुदत्त पर एक किताब पर काम कर रहे थे। कागज के फूल नाम की यह