यदु यादव कोश पुस्तिका का विमोचन 19 मार्च रविवार को




S N YADAV


 मुंबई, आचार्य सूरजपाल यादव । मुंबई से प्रकाशित होने वाली यादव समाज की पारिवारिक  पुस्तिका यदु यादव कोश के18 वें अंक का विमोचन कार्यक्रम19 मार्च रविवार को 3 बजे से धानुकर वाडी मेट्रो स्टेशन के पास नगरसेवक कमलेश यादव के जनसंपर्क कार्यालय के बगल में वेलफेयर सेंटर हाल में किया जायेगा । बतादे पिछले 18 वर्षो से यादव समाज को एक सूत्र मे जोडने के लिए यदु यादव कोश नामक यादव समाज की पारिवारिक पुस्तिका का प्रकाशन संपादक सत्यनारायण यादव(एस एन यादव) द्वारा किया जाता रहा है। इस पुस्तिका में पारिवारिक विवरण से समाज के लोगों के लड़के, लड़कियों के शादी ब्याह के लिए एक अच्छा प्रतिसाद मिला, जिसकी प्रशंसा समाज द्वारा किया जा रहा है। वहीं18 वें अंक का प्रकाशन 19 मार्च को वेलफेयर सेंटर हाल में गीत संगीत के साथ किया जा रहा है । इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री व सांसद डी. पी. यादव, मुख्य अतिथि पूर्व रा आफीसर आर के यादव , विशेष अतिथि पूर्व सहायक आयकर आयुक्त जगपति यादव , पूर्व नगरसेवक अजय यादव , उद्योगपति राम उजागिर यादव , विजय यादव (गणपति बिल्डर) , पूर्व नगरसेविका डा.अजंता यादव , डॉ. के. एस. यादव , उद्योगपति राम भरत यादव , पृथ्वी ग्रुप के डायरेक्टर जनार्दन यादव , शिवसेना नेता अजय यादव , उद्योगपति सुनील यादव , खुशी इंटरप्राइज के धर्मेन्द्र यादव , जीवन ज्योति हास्पिटल के डाक्टर लक्ष्मीकांत यादव सुनीता यादव (मा. नगरसेविका) , पंकज यादव (मा.नगरसेवक) आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मा. नगरसेवक कमलेश यादव जी करेंगे । यदु यादव कोश के संपादक सत्यनारायण यादव ने सभी यदुवंशियो से निवेदन किया है कि कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने व यदु यादव कोश पुस्तिका मुफ्त प्राप्त करने का आह्वान किया है।

Comments

Popular posts from this blog

गोरेगांव पश्चिम " कलावती क्लिनिक "में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन

केशव यादव को सपा युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की कमान

YADU YADAV KOSH MUMBAI यदु यादव कोश का 19वाँ विमोचन संपन्न