कृषि उत्पन्न बाजार समिति भिवंडी

भिवंडी । कृषि उत्पन्न बाजार समिति भिवंडी की ओर से भव्य किसान सभा का आयोजन किया गया इस सभा का मार्गदर्शन केन्द्रीय पंचायतराज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल द्वारा किया गया । आगरी महोत्सव मैदान सोनाले भिवंडी में पंचायतराज राज्य मंत्री माननीय कपिल मोरेश्वर पाटिल द्वारा किसानों का सत्कार शाल पुष्पगुच्छ व सम्मानपत्र देकर किया गया । भिवंडी ग्रामीण विधानसभा विधायक शांताराम मोरे , सुरेश दादा पाटिल (किसान संघ), भाजपा तालुका अध्यक्ष पी.के. म्हात्रे, जिला परिषद सदस्य अशोक घरत, भिवंडी पंचायत समिति के अध्यक्ष भानुदास काशीनाथ पाटिल, भिवंडी आगरी महोत्सव के अध्यक्ष विश्वनाथ  (विशु भाऊ) म्हात्रे, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिचंद्र भोईर, दत्तात्रय पटोले, श्रीकांत गायकर, तुकाराम चौधरी, ठाणे जिला महासंघ  उपाध्यक्ष श्रीमती नलिनी चौधरी, अनंत पाटिल सरपंच ग्राम पंचायत वडपे, वरिष्ठ नागरिक पांडुरंग पाटिल, अनंत पाटिल, रामदास भोईर, विलास भोईर, मनोहर ठाकरे, मोहन अंधेरे सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कपिल पाटिल ने अपने वक्तव्य में कहा कि भिवंडी तालुका में केवल इतने ही किसान हैं जो उंगलियों पर गिने जा सकते हैं, और हर किसान का बेटा केवल ठाणे जिला सेंट्रल बैंक में नौकरी चाहता है, इसलिए कृषि की बड़े पैमाने पर उपेक्षा की जाती है । पहले हमारे तहसील के लोग शहर में दूध बेचने जाते थे, आज जमाना बदल गया है, शहर के लोग अब गाँव वालों के घर आकर दूध देते हैं, हमारे यहां मदर डेयरी का प्लान चल रहा है, मदर डेयरी को दूध आता है  शरद पवार और अजीत पवार की डेयरी से तो हमारे यहाँ के स्थानीय किसानों का क्या ? केन्द्रीय मंत्री कपिल पाटिल ने मार्गदर्शन देते हुए कहा प्राकृतिक खेती पर बोलते हुये कहा कि आप गाय के गोबर से इस तरह की खाद तैयार कर सकते हैं और अगर कोई खेती करना चाहता है तो वे किसानों को आवश्यक सहायता देने के लिए आगे आकर मार्केट कमेटी की पहल करें । इसी तरह जिला संयुक्त विकास अधिकारी टी.के.पनास्कर और मंडल कृषि अधिकारी भिवंडी श्रीमती दयावंती कदम ने भी किसानों को बहुमूल्य मार्गदर्शन दिया । कार्यक्रम का सूत्र संचालन मनोहर तरे ने किया वहीं कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सचिव डॉ. यशवंत अनंत म्हात्रे, विश्वास सपत (चिराड पाड़ा),  विजय पाटिल (खम्बाला),  माधुरी भोईर (वेधेपाड़ा), अशोक म्हात्रे (कोनगाँव) सहित अन्य किसानों को केन्द्रीय मंत्री के हाथों से सम्मानित किया गया ।
इस भव्य किसान सभा को सफल बनाने के लिए कृषि उत्पन्न बाजार समिति के अध्यक्ष विलास पाटिल , उपाध्यक्ष प्रभाकर पाटिल , सचिव आदि के साथ समस्त स्टाफ सदस्यों के अथक प्रयास से सफल हुआ । कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सचिव डा. यशवंत अनंत म्हात्रे ने आये हुये अतिथियों व किसानों का आभार व्यक्त किया ।

Comments

Popular posts from this blog

रामकरण यादव बने मध्य रेलवे के महाप्रबंधक

गोरेगांव पश्चिम " कलावती क्लिनिक "में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन

मैं बाहुबली नही गीता पढ़ने वाला किसान का बेटा हूँ - पूर्व कैबिनेट मंत्री डी पी यादव DP YADAV