आधार सामाजिक संस्था व श्री साई सेवा संस्था द्वारा स्पोर्ट्स मिट संपन्न

 भिवंडी । भारत सरकार, युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय,नेहरू युवा केंद्र थाने के अंतर्गत आधार सामजिक संस्था भिवंडी के अध्यक्ष अरविंद जैसवार तथा श्री साईं सेवा संस्था की डॉक्टर स्वाति सिंह के संयुक्त तत्वाधान में युवा युवती खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु भिवंडी टेमघर स्थित स्वयं सिद्धि डिग्री महाविद्यालय के प्रांगण में कबड्डी,खो-खो,बैटमिंटन,दौड़,गोला फेंक जैसे खेलो का आयोजन " क्लस्टर लेवल स्पोर्ट्स मिट" के बैनर तले किया गया । इस स्पर्धा में भिवंडी शहर व ग्रामीण भागो से लगभग ३०० खिलाड़ियों ने सहभाग किया था जिसमे हेरा इंग्लिश स्कुल,आर.के.पालवी स्कुल ,एस.पी.स्पोर्ट्स अकेडमी,के.के.सी स्कुल,स्वयं सिद्धि कॉलेज,प.रा.विद्यालय,बी.बी.एन.महाविद्यालय,के खिलाड़ियों ने इस स्पर्धा में सहभाग किया था जहां पर महाविद्यालय के प्राचार्य महेश सोनी,भिवंडी तालुका क्रीड़ा प्रमुख जी.बी.बेलखेड़े,पत्रकार किशोर पाटिल,खान फकरे आलम, आचार्य सूरजपाल यादव,श्रीकांत कामूर्ति,मयूर बामणे के हाथो से श्रीफल तोड़कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्काई ड्राइवर राजेश जाधव,पूर्व विधायक रुपेश म्हात्रे,नगरसेवक सुमित पाटिल,एडवोकेट मुकेश नवगिरे,योगेश जाधव,युवा उद्योगपति विराज पवार,कॉ.विजय कांबले,पैराडाइज स्कुल के संस्थापक प्रदीप नागवंशी,समाजकल्याण न्यास के संस्थापक सोन्या पाटिल,दिनेश पाटिल जयवंत पाटिल,डॉ.शाहिद खान,पत्रकार असद काजमी, शादाब उस्मानी,पत्रकार सुधा चक्रवर्ती,समाजसेविका गीता चौधरी,प्रमिला भोईर सहित कई मान्यवर उपस्थित थे जहां पर सभी खिलाड़ियों ने अपने अपने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके आये हुए अतिथियों का मन मोह लिया सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले युवा खिलाड़ियों को मैडल,ट्रॉफी,प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया । वही आये हुए अतिथियों का सम्मान सत्कार डॉक्टर स्वाति सिंह और अरविंद जैसवार की टीम ने किया । इस स्पर्धा को सफल बनाने हेतु मुख्यतःभिवंडी तालुका क्रीड़ा प्रमुख जी.बी.बेलखेड़े,विनोद नाईक,सैफन पठान के सहयोगियों सहित स्वयम सिद्धि कॉलेज के एन.एन.एस.के युवा युवती श्रीसाई सेवा संस्था व आधार सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों ने अथक प्रयास किया। मुख्यतः युवा युवतियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना ही दोनों संस्थाओ का उद्देश्य है ।


Comments

Popular posts from this blog

रामकरण यादव बने मध्य रेलवे के महाप्रबंधक

गोरेगांव पश्चिम " कलावती क्लिनिक "में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन

मैं बाहुबली नही गीता पढ़ने वाला किसान का बेटा हूँ - पूर्व कैबिनेट मंत्री डी पी यादव DP YADAV