Posts

केशव यादव को सपा युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की कमान

Image
केशव यादव को सपा युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की कमान ... Samajwadi party with keshav pratap yadav ... Maharashtra :कल्याण शहर के निवासी युवा नेता एवं व्यवसाई केशवप्रताप रामशिरोमणि यादव को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आदेश पर पार्टी के युवा संगठन लोहिया वाहिनी की राष्टीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी गई विगत ४ अप्रैल को शाम पाँच बजे समाजवादी पार्टी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस फ़ैसले की जानकारी दी एवं पार्टी द्वारा सोशल मीडिया की साइट पर भी इस ख़बर की पुष्टि की गई लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने महाराष्ट्र के युवा नेता केशव यादव पर भरोसा जताते हुए उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी  वहीं दूसरी तरफ़ उनकी नियुक्ति से पार्टी के पदाधिकारियों के साथ साथ पर प्रांतीय समाज के लोगों मे ख़ुशी की लहर उनकी नियुक्ति पर तमाम समाजिक एवं राजनीतिक लोगों ने दी बधाइयाँ  बधाई देने वालों में सर्वप्रथम यादव संघ मुम्बई केअध्यक्ष अजय यादव जी, कल्याण जिला महासचिव रमेशचन्द्र यादव साहब कांग्रेस सेवादल के कल्याण महासचिव

गोरेगांव पश्चिम " कलावती क्लिनिक "में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन

Image
  * कलावती क्लिनिक , * गोरेगांव (पश्चिम) के प्रांगण में दिनाँक ३ मार्च २१२४ को * समाज विकास सेवा संघ * और * ओम डायग्नोस्टिक सेंटर गोरेगांव * वेस्ट तत्वाधान में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जनरल मेडिसिन के मरीजों को मुफ्त जांच व दवा दिया गया।      शिविर में मरीजों को सभी प्रकार के मुफ्त जाँच जैसे ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, हिमोग्लोबिन,बी. पी. चेक, ई.सी.जी, ब्लड ग्रुप,बुखार, खांसी, सर्दी, जिन एक्सपर्ट( टी. बी), चेस्ट एक्सरे साथ में दवाई और अन्य जांच कि गई।      शिविर दोपहर के २ बजे से शाम ५ बजे तक लगाई गई। शिविर की शुरुवात सी.ए हितेश सोलंकी, ओम डिग्नॉस्टिक सेंटर के एम.डी आशीष वी श्यामकुल और एस.एस विद्यालय के प्रिंसिपल अनिल सिंह, जी के हाथो से किया गया। जिसमें सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य जांच व दवा दी गई। शिविर में प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए कूपर हॉस्पिटल की सीनियर डॉक्टर गैनाकोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रमिला यादव,अंश क्लिनिक के कार्डियक डॉक्टर विश्वानाथ यादव आस्था मेडिकल से अशोक यादव, मंगलमूर्ति मेडिकल से विकास यादव,कलावती क्लिनिक के डॉक्टर अरुण यादव , ओम डिग्नॉस्टिक सेंटर के

YADU YADAV KOSH MUMBAI यदु यादव कोश का 19वाँ विमोचन संपन्न

Image
19 वर्षों से मुंबई से लगातार प्रकाशित होने वाली यादव समाज की एकमात्र पारिवारिक परिचय पुस्तिका 'यदु यादव कोश' के 19 वें अंक का विमोचन व सम्मान समारोह रविवार 25 फरवरी 2024 को गोरेगांव पश्चिम स्थित आई बी पटेल विद्यालय में धूम धाम से सम्पन्न हुआ। Yadav in mumbai #yaduyadavkosh #snyadav  गौरतलब है की पिछले 19 वर्षों से यादव समाज को एक सूत्र में जोडने के लिए 'यदु यादव कोश' के संपादक एस एन यादव (सत्यनारायण यादव) द्वारा पुस्तिका के माध्यम से अथक प्रयास किय जा रहा है। पुस्तिका शादी विवाह व आपसी परिचय के लिए बहुपयोगी है। पुस्तिका में दी गई जानकरी से शादी विवाह के लिए रिश्ता आसानी से मिल जाता है। पुस्तिका के माध्यम से हर साल पाँच से छः विवाह के रिश्ते पक्के होते हैं।  19वें अंक के विमोचन पर उपस्थित अतिथियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये अपने अपने विचारों को समाज के समक्ष रखा। इस अवसर पर समारोह अध्यक्ष के रूप में यादव संघ मुम्बई के अध्यक्ष अजय सीताराम यादव, विशेष अतिथि के रूप में मा. नगरसेवक कमलेश यादव, मुख्य अतिथि व लैंडमार्क होटल के संचालक उद्योगपति भोला यादव, अतिथि के रूप में पू

#gurudatt गुरुदत्त को भारत रत्न दिलाने का एकल संघर्ष

Image
  कहते हैं कि इंसान के द्वारा किया गया शानदार काम एक न एक दिन जरूर पहचाना जाता है। ठीक ऐसा ही फिल्म निर्देशक गुरुदत्त की फिल्मों प्यासा , कागज के फूल व साहिब बीवी और गुलाम के साथ घटित होता दिख रहा है। उनकी ये फिल्में भी भारतीय सिनेमा की उपलब्धि मानी जाती हैं । ये तीनों फिल्में महान फिल्मों में शुमार होती हैं । पर गुरुदत्त के छोटे से जीवन की उपलब्धियों और मुख्य रूप से इन तीन फिल्मों के कारण अब उनके लिए भारत रत्न की मांग की जा रही है। यह शख्स हैं उत्तर प्रदेश के पीलीभीत ज़िले के युवा लेखक संजीव कुमार गंगवार । उन्होंने गुरुदत्त के लिए भारत सरकार से मरणोपरान्त भारत रत्न का अनुरोध किया है और इस मांग को स्थापित करने के लिए " कागज के फूल " किताब लिखी है। यह किताब बहुत ज्यादा पसंद  की जा रही है। संजीव पहले भी कई बार इसके लिए देश के प्रधानमन्त्री और राष्ट्रपति को लिख चुके हैं और अपनी किताब कागज के फूल भेज चुके हैं  । Film actor gurudatt  एक बार फिर उन्होंने श्री मोदी जी , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ , यूनियन मंत्री श्री अनुराग ठाकुर , राज्य मंत्री एल मुरुगन और राष्ट

रामकरण यादव बने मध्य रेलवे के महाप्रबंधक

Image
रामकरण यादव ने दिनांक 01/12/2023 से मध्य रेल के महाप्रबंधक का पदभार संभाला general manager of central railway mr ram karan yadav  श्री राम करण यादव ने दिनांक 01/12/2023 को मध्य रेल के नए महाप्रबंधक का पदभार संभाल लिया है। वह  भारतीय रेलवे इंजीनियर्स सेवा (आईआरएसई) 1986 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं। मध्य रेल के महाप्रबंधक के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, वह भारतीय रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ सिविल इंजीनियरिंग (आईआरआईसीईएन), पुणे के महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे। वह श्री नरेश लालवानी का स्थान ग्रहण करेंगे । श्री यादव ने 1985 में आईआईटी रूड़की से ऑनर्स के साथ बीई (सिविल) किया। परिवहन इंजीनियरिंग में प्रथम स्थान प्राप्त  करने पर उत्तर प्रदेश पी.डब्ल्यू.डी.  शताब्दी स्वर्ण पदक और विश्वविद्यालय रजत पदक प्रदान किया गया। उन्होंने 1987 में आईआईटी दिल्ली से एम.टेक (सोइल मैकेनिक  और फाउंडेशन इंजीनियरिंग) किया। वह मार्च 1988 में रेलवे में शामिल हुए। उनके पास बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर काम करने का बहुत समृद्ध और विशाल अनुभव है। उन्होंने फील्ड के साथ-साथ मुख्यालयों ,पश्चिम रेलवे, उत्तर पूर्वी रेलवे, म

महाराष्ट्र में यादवों का हुआ भव्य कार्यक्रम

Image
 मुंबई : कांदिवली पश्चिम, बजाज रोड स्थित मनपा हिंदी विद्यालय के सभाग्रह में 'यदु यादव कोश' पारिवारिक परिचय पत्रिका द्वारा मेधावी छात्रों के पुरस्कार सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के माता पिता भी उपस्थित थे।गौरतलब है की 'यदु यादव कोश'पारिवारिक परिचय पत्रिका के प्रधान संपादक एस एन यादव की तरफ से कांदिवली में मेधावी छात्रों का उत्साह बढ़ाने के लिए स्मार्ट फोन,नगद राशि, मेडल, सर्टिफिकेट, बुक, पेन सेट इत्यादि सामान देकर शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया जाता है। इस अवसर पर समारोह अध्यक्ष  मा.नगरसेवक कमलेश यादव के साथ अतिथि के रूप में मा. नगरसेवक राजपति यादव, ख़ुशी इंटरप्राइजेज के डाइरेक्ट धर्मेंद्र यादव, उद्योगपति सुनील विक्रमा यादव, डॉ. विनय यादव, लाडली के डाइरेक्टर दिलीप टी के यादव, उत्तर प्रदेश स्थित बदलापुर ग्राम पंचायत सदस्य रामशंकर यादव, मशहूर स्केच फेस डिज़ाइनर नितिन यादव, डॉ. शैलेश यादव, बीएमसी अधिकारी मानिकचंद यादव, लालबहादुर उर्फ़ लल्लन यादव, यादव इंजीनियरिंग के डाइरेक्टर राजकुमार यादव, यदुवंशी समाज सेवा संस्था के राष्ट्रीय महासचिव सभाजीत रामप्यारे यादव

धनघटा संत कबीर नगर पुलिस का हाई अलर्ट

Image
 धनघटा। सावन का महीना शुरू होने तथा कावड़ यात्रा के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए घनघटा पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक धनघटा संतोष कुमार मिश्र ने पुलिस फोर्स को एलर्ट कर दिया है। उन्होंने  सावन मास एवं कावड़ यात्रा के मद्देनजर सड़क के किनारे मांस, मछली और अंडे की दुकान लगाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।  उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे मांस,मछली और अंडा की दुकान लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी।उन्होंने ऐसे दुकानदारों से सार्वजनिक स्थलों तथा सड़क के किनारे दुकान नही लगाने की अपील की है। प्रभारी निरीक्षक धनघटा संतोष कुमार मिश्र व बिडहर घाट चौकी प्रभारी उ0नि0 धर्मेन्द्र यादव ने फोर्स के साथ पैदल गश्त भी किया। सभी रूटों व बिडहर घाट का निरीक्षण करके लोगो को सुरक्षा का भरोसा दिया। वे आज सुबह से ही क्षेत्र गश्त पर है तथा चिन्हित स्थानों पर फोर्स की तैनाती कर दी है।सावन का महीना शुरू होने तथा कावड़ यात्रा और बिडहर घाट पर जल भरने के मद्देनजर धनघटा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है*।