पुलिस सब इंस्पेक्टर भोला नामदेव शेलके का भव्य स्वागत समारोह

 भिवंडी, आचार्य सूरजपाल यादव । शांतीनगर पुलिस स्टेशन में पी एस आई के पद पर तैनात भोला नामदेव शेलके के सेवानिवृत्ति होने पर शांतीनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एस ए इंदलकर के नेतृत्व में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया । बतादें कि भोला नामदेव शेलके पुलिस विभाग में करीब 40 साल की लंबी सेवा दे चुके हैं। पुलिस विभाग में 85 में पूना से शुरु होकर सांगली , कोल्हापुर , ठाणे , मुंबई होते हुये भिवंडी में सेवा समाप्त हुई । शेलके पुलिस विभाग में रहकर अनेकों प्रकार की ट्रेनिंग के साथ कमांडो की ट्रेनिंग भी ले चुके हैं जिससे उन्हें पुलिस के अनेकों विभाग में सेवा करने का अवसर मिला । शेलके पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी , शिवसेना के संस्थापक स्व. बाला साहेब ठाकरे , स्वर कोकिला लता मंगेशकर , राज ठाकरे आदि बड़े राजनेताओं के सुरक्षा में तैनात होने का गौरव प्राप्त करने के बाद भिवंडी शहर पुलिस थाना , क्राइम ब्रांच (यूनिट-2) शांतीनगर पुलिस थाना में अपनी काबिलियत के दम पर अनेकों मामलों को सुलझाया और पी एस आई की पोस्ट तक का सफर रहा है और आज भी उनका फिटनेस एकदम चुस्त दुरुस्त है । उनके सम्मान में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया । शांतीनगर पुलिस ठाणे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शाल पुष्पगुच्छ व उपहार देकर उनका स्वागत किया और उन पर पुष्प वर्षा किया । इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक निलेश बडाख , एपीआई श्री राज माली , एपीआई शैलेन्द्र म्हात्रे , पी एस आई निलेश जाधव , पी एस आई बालसाहेब गवाने आदि पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा श्रीमती सुग्गीदेवी , आचार्य सूरजपाल यादव , खान फखरे आलम , कराटे मास्टर सैफन पठान , अनिल यादव , इकबाल खान आदि लोग उपस्थित थे ।


Comments

Popular posts from this blog

रामकरण यादव बने मध्य रेलवे के महाप्रबंधक

गोरेगांव पश्चिम " कलावती क्लिनिक "में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन

मैं बाहुबली नही गीता पढ़ने वाला किसान का बेटा हूँ - पूर्व कैबिनेट मंत्री डी पी यादव DP YADAV