Posts

धनघटा संत कबीर नगर पुलिस का हाई अलर्ट

Image
 धनघटा। सावन का महीना शुरू होने तथा कावड़ यात्रा के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए घनघटा पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक धनघटा संतोष कुमार मिश्र ने पुलिस फोर्स को एलर्ट कर दिया है। उन्होंने  सावन मास एवं कावड़ यात्रा के मद्देनजर सड़क के किनारे मांस, मछली और अंडे की दुकान लगाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।  उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे मांस,मछली और अंडा की दुकान लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी।उन्होंने ऐसे दुकानदारों से सार्वजनिक स्थलों तथा सड़क के किनारे दुकान नही लगाने की अपील की है। प्रभारी निरीक्षक धनघटा संतोष कुमार मिश्र व बिडहर घाट चौकी प्रभारी उ0नि0 धर्मेन्द्र यादव ने फोर्स के साथ पैदल गश्त भी किया। सभी रूटों व बिडहर घाट का निरीक्षण करके लोगो को सुरक्षा का भरोसा दिया। वे आज सुबह से ही क्षेत्र गश्त पर है तथा चिन्हित स्थानों पर फोर्स की तैनाती कर दी है।सावन का महीना शुरू होने तथा कावड़ यात्रा और बिडहर घाट पर जल भरने के मद्देनजर धनघटा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है*।

लेखक संजीव कुमार गंगवार की पुस्तक "कागज के फूल" फिर सुर्खियों में

Image
 चर्चित पुस्तक " कागज के फूल  ( डिवाइन जर्नी ऑफ एन  ) " के लेखक संजीव कुमार गंगवार ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दिल्ली की प्रसिद्ध " परिवर्तन साहित्यिक संस्था" ने उन्हें वर्ष 2023 का साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए पुरस्कृत किया  संजीव जी वर्तमान में वाराणसी में ओरिएण्टल इन्शुरन्स कंपनी में उप प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं और क्लेम सर्विस सेंटर के इंचार्ज हैं । जॉब की ज़िम्मेदारियों के साथ साहित्य में उनके द्वारा किया जाने वाला लगातार उच्च स्तरीय  काम उनकी यात्रा को यादगार बनाता है।  B 15 B फोर्थ फ्लोर जैसा शानदार उपन्यास लिखने के तुरंत बाद उनकी कृति कागज के फूल आयी है। यह किताब मशहूर फिल्म निर्देशक और अभिनेता गुरुदत्त के यादगार काम पर आधारित है जिसमें उनकी फिल्में प्यासा , कागज़ के फूल व साहिब बीवी और गुलाम शामिल हैं । इस पुस्तक में संजीव ने गुरुदत्त की मास्टरपीस फिल्म कागज़ के फूल को 64 वर्षों बाद सच्चे अर्थों में खोल कर रख दिया है। कागज के फूल पर किया गया उनका विश्लेषण बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। कागज के फूल  मुंबई में भी धमाल मचा रही है। फिल्म

पत्रकार एस एन यादव "लेबर यूनियन राइट्स प्रोटेक्शन अवार्ड" से हुए सम्मानित

Image
 वरिष्ठ पत्रकार व 'यदु यादव कोश' पत्रिका के संपादक एस एन यादव को मुम्बई की धड़क कामगार यूनियन द्वारा कामगार दिवस पर "लेबर यूनियन राइट्स प्रोटेक्शन अवार्ड"  से सम्मानित किया गया। गोरेगांव पूर्व में आयोजित इस कार्यकम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को ट्राफी, स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया गया। #dhadakkamgarunion @snyadav  धड़क कामगार यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष अभिजीत राणे ने बताया कि कार्यक्रम में फ़िल्म, पत्रकारिता, समाजसेवा, गायन, नृत्य, स्वास्थ्य, उद्योग, कामगार आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी, विधायक सुनील राणे व कांदिवली भाजपा नगरसेवक कमलेश यादव के हाथों सम्मानित किया गया। राधे गुरु मां के द्वारा हजारों कामगारों को अन्नदान दिया गया। कार्यक्रम में यूनियन के जिला उपाध्यक्ष टी के यादव, झुल्लूर यादव, विनोद यादव, दिलीप सेन, संतोष यादव, जे पी यादव, जनार्दन यादव, पूर्व आयकर अधिकारी जगपति यादव आदि उपस्थित थे। एस एन यादव को सम्मानित किए जाने पर  यदुवंशम नेता अजय यादव, बी के सिंह, कमलेश विश्वकर्मा, म

शिवशक्ति को.क्रेडिट सोसाइटी का 36वां स्थापना दिवस

Image
  मुंबई । पश्चिमी उपनगर में सक्रिय 'शिवशक्ति नागरी सहकारी क्रेडिट सोसाइटी' का 36 वां स्थापना दिवस समारोह  मनाया गया। इस  गोरेगांव - पश्चिम में आरे रोड, जैन मंदिर के पास स्थित 'सुमीत समर्थ आर्केड' परिसर स्थित सोसाइटी कार्यालय में  केक काटा गया। सोसाइटी के चेयरमैन चौधरी मेवालाल यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सचिव समाजवादी पार्टी के मुंबई प्रदेश महासचिव कुबेर मौर्य, एस एन यादव, शिवसेना (उद्धव गुट) के अजय यादव, उपाध्यक्ष डॉ. आर. डी. यादव, राजेश यादव, दिनेश गुप्ता, संतोष यादव, अजय सिंह, श्यामनारायण मिश्र, रामनारायण सरोज, सोसाइटी के मैनेजर अजीत सिंह यादव, लक्ष्मण निकम, आदि उपस्थित थे।

संत आसाराम बापू के जन्मदिन पर जे जे हास्पीटल में फल वितरण asharam bapu

Image
  पूज्य संत श्री आशारामजी बापू के 87 वे अवतरण दिवस को विश्व सेवा सत्संग दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्वभर में संत श्री आशारामजी बापू के लाखो करोडो समर्थक शरबत वितरण, अन्न वितरण, व कई प्रकार से गरीबो में भंडारा करके इस दिवस को मनाते है। बता दे की इसी उपलक्ष में,11 अपैल 2023 को युवा सेवा संघ मुंबई-ठाणे के नवयुवकों एवं संत श्री आशारामजी बापू आश्रम, मुंबई, द्वारा मुंबई भायखला स्थित जे.जे. अस्पताल में लगभग 1200 से अधिक मरीजो को व उनके परिजनो को निशुल्क फल वितरण व सत्साहित्य वितरण किया गया। इस सेवा कार्य को देखते हुए जे.ज. अस्पताल के स्टाफ ने युवको का धन्यवाद व्यक्त किया | सेवा के इस अवसर पर संस्था के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे व उन्होंने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।

घूमने निकले थे छः, तीन की मौत व दो गंभीर रूप से घायल, एक सामान्य हालत में road accident

Image
 मुंबई। पुणे के मालशेज घाट के पास हुए भीषण सड़क दुर्घटना में साकीनाका के तीन दोस्तों की  दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो नवयुवकों का अभी भी गंभीर अवस्था में इलाज जारी है। मिली जानकारी अनुसार घाटकोपर असलफ़ा के रहीवासी  सदाशिव त्रिपाठी के छोटे पुत्र विकास त्रिपाठी अपने पांच दोस्तों के साथ धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के लिए एनोवा गाड़ी से पूना जा रहे थे,  इनोवा कार जैसे ही पुणे स्थित मालशेज घाट पर पहुंची सामने से तेजी से आ रही टेम्पो ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी एनोवा कार में सवार विकास त्रिपाठी व इनके मित्र राहुल मुळे व निखिल राउत की जगह पर दर्दनाक मौत हो गई। गंभीर अवस्था में घायल दो नवयुवकों का अभी भी इलाज जारी है। एक युवक को मामूली चोट लगी जिसका उपचार करने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस दर्दनाक हादसे तीनों परिवार सदमे में हैं। पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। टूरिस्ट का व्यवसाय करने वाले राहुल मुले ही अपनी इनोवा कार चला रहे थे। विकास त्रिपाठी व निखिल राऊत के अंतिम संस्कार भट्टवाड़ी में हुआ। जिसमें विधायक दिलीप लांडे, पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीम खान, मा. नगरसेवकों

मैं बाहुबली नही गीता पढ़ने वाला किसान का बेटा हूँ - पूर्व कैबिनेट मंत्री डी पी यादव DP YADAV

Image
  मुंबई। कांदिवली पश्चिम स्थित वृन्दावन हॉल में आयोजित 'यदुकुल पुनर्जागरण मिशन' सम्मेलन में उपस्थित हजारों की संख्या में दूर -दूर से आए हुए यदुकुल भाइयों - बहनों को सम्बोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री व सांसद श्री डी पी यादव ने कहा की मैं बाहुबली नही गीता पढ़ने वाला व्यक्ति हूँ, मेरे पिता स्वतंत्रता सेनानी थे जो आजादी की लड़ाई में सरदार पटेल के साथ जेल में गए। श्री डी पी यादव (धर्मपाल यादव ) ने आगे कहा की ए राजनीती में सेवा करने के उद्देश्य से आए हैँ । गौरतलब है की किसान पुत्र डी पी यादव भारतीय राजनीतिज्ञ के सफल राजनेता के साथ उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री, चार बार विधायक व सांसद रह चुके हैं । 6-7 पुस्तकें लिख चुके कवि ह्रदय के डी पी यादव अपने कर्म के बल पर विधायक, सांसद व मंत्री बने । 5-6 शुगर मिल के मालिक डी पी यादव अपने कंपनियों में 15000 से ज्यादा लोगों को रोजगार दिए हैँ । 'यदुकुल पुनर्जागरण मिशन' में आए हुए स्वजातीय बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए श्री डी पी यादव ने कहा की यदुकुल पुनर्जागरण मिशन रूपी पेड़ आने वाले दिनों में वटवृक्ष बनेगा। जिसकी छाया में हमार